सचिन ने आंखों पर पट्टी बांधकर युवराज को दिया चैलेंज का जवाब
सचिन ने आंखों पर पट्टी बांधकर युवराज को दिया चैलेंज का जवाब Social Media
खेल

सचिन ने आंखों पर पट्टी बांधकर युवराज को दिया चैलेंज का जवाब

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने युवराज सिंह के चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है। युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर को एक चैलेंज दिया था, जिसमें क्रिकेट बेट के किनारे से गेंद को उछालना था। जिसमें युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर सहित रोहित शर्मा, हरभजन सिंह को भी नॉमिनेट किया था। इस दौरान सचिन ने जवाब देते हुए आंखों पर पट्टी बांधकर एक शानदार वीडियो शेयर किया, उन्होंने युवराज सिंह को चैलेंज दिया कि वह भी आंखों पर पट्टी बांधकर इस तरह करके दिखाएं, जिसके बाद युवराज सिंह की बोलती बंद हो गई।

सचिन ने शेयर किया यह वीडियो

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें करीब 32 सेकेंड तक वह गेंद को बल्ले के किनारे से आंखों पर पट्टी बांधकर उछालते हैं, इसमें उन्होंने युवराज को छकाया और हंसते हुए दिखाया कि उन्हें काली पट्टी के आर-पार दिख रहा है।

युवराज ने दिया था चैलेंज

युवराज सिंह (Yuvraj singh) ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और रोहित शर्मा को यह चैलेंज दिया था। इस वीडियो में युवराज सिंह बल्ले के किनारे से गेंद को उछालते हैं और कहते हैं कि यह चैलेंज शायद सभी के लिए आसान हो, लेकिन हरभजन सिंह के लिए नहीं।

युवराज द्वारा दिए गए चैलेंज को हरभजन सिंह ने भी एक्सेप्ट किया और उन्हें जवाब दिया। हरभजन ने लिखा कि मिस्टर सिंह मुझे हल्के में मत लेना।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते सभी खिलाड़ी घर पर अपना वक्त बिता रहे हैं और इस मुश्किल के दौर में सभी सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से जुड़ते रहते हैं। फिलहाल बीसीसीआई ने आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया हुआ है। इस पर फैसला होना बाकी है। सभी खिलाड़ी और प्रशंसक जल्द से जल्द चाहते हैं कि स्थितियां सामान्य हो और खेल जगत फिर से शुरू हो सके।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT