सचिन ने ड्यूटी से परे जाकर काम के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी का जताया आभार
सचिन ने ड्यूटी से परे जाकर काम के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी का जताया आभार Social Media
खेल

सचिन ने ड्यूटी से परे जाकर काम के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी का जताया आभार

Author : News Agency

मुंबई। भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का अपने कर्तव्य से परे जाकर इंसानियत के नाते उनके करीबी दोस्त की मदद करने के लिए आभार जताया। सचिन ने ट्विटर के जरिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तारीफ की। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, '' ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है। कुछ दिनों पहले एक करीबी दोस्त के साथ एक गंभीर दुर्घटना हुई। भगवान की कृपा से वह अब बेहतर है। यह एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से समय पर मिली मदद के कारण संभव है।"

क्रिकेट लीजेंड ने कहा, ''पुलिसकर्मी तुरंत मेरे दोस्त को एक ऑटो में एक अस्पताल ले गया और दिमाग का सही इस्तेमाल करते हुए यह सुनिश्चित किया कि यात्रा के दौरान उनकी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त रीढ़ की हड्डी कम से कम हिले।" सचिन ने अपने प्रशंसकों से भी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देने का आग्रह किया है जो जनता की सेवा कर रहे हैं और लोगों के जीवन में चुपचाप बदलाव ला रहे हैं।

सचिन ने कहा, ''मैं पुलिसकर्मी से मिला और उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हमारे चारों ओर उनके जैसे कई लोग हैं जो कर्तव्य से परे हट कर काम करते हैं। ऐसे लोगों की वजह से ही दुनिया एक खूबसूरत जगह है। जब आप ऐसे लोगों को देखें, खासकर जो जनता की सेवा करते हैं, उन्हें धन्यवाद देने के लिए समय निकालें। हम इन्हें नहीं जानते होंगे, लेकिन वे अपने तरीके से लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करते हैं। देश भर की ट्रैफिक पुलिस को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद। आइए यातायात नियमों का सम्मान करें और शॉर्टकट न लें। किसी और की जान जोखिम में डालकर, अपना कुछ समय बचाना सही नहीं है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT