रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए सचिन, युवराज देहरादून पहुंचे
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए सचिन, युवराज देहरादून पहुंचे Social Media
खेल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए सचिन, युवराज देहरादून पहुंचे

News Agency, राज एक्सप्रेस

देहरादून। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) में चौकों-छक्‍कों की बरसात करने के लिये मंगलवार को देहरादून पहुंचे। भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) लखनऊ और इंदौर से होते हुए देहरादून पहुंची है, जहां पहला मैच 21 सितंबर को खेला जायेगा। 22 सितंबर को भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के लिए मंगलवार को इंडिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स व न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाड़ी देहरादून पहुंचे है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी चार्टेड प्लेन से देहरादून पहुंचे हैं। 21 सितंबर के मुकाबले में देहरादून के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड लीजेंड्स और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स भिड़ेंगे जबकि इस मैदान पर ही 22 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा।

देहरादून में होने जा रहे क्रिकेट मैच को लेकर प्रदेशवासी काफी उत्सुक हैं, वहीं मैच के लिए सोमवार को इंडिगो की फ्लाइट से इंदौर से चार देशों के 113 सदस्य देहरादून पहुंच गए थे। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी सदस्य विभिन्न होटलों के लिए बसों एवं अन्य वाहनों से रवाना हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT