भारत से मिली हार से गलतियां सुधारने का मौका मिलेगा : ब्रैडबर्न
भारत से मिली हार से गलतियां सुधारने का मौका मिलेगा : ब्रैडबर्न Social Media
खेल

भारत से मिली हार से गलतियां सुधारने का मौका मिलेगा : ग्रांट ब्रैडबर्न

News Agency

हाइलाइट्स :

  • पाकिस्तान के मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने भारत से मिली करारी शिकस्त को पाकिस्तान के लिये करारा सबक करार दिया हैं।

  • एशिया कप में सोमवार को भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था।

  • भारत के विरुद्ध पाकिस्तान की फ़ील्डिंग की कमजोरी भी उजागर हुई।

कोलंबो। भारत से एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में मिली करारी शिकस्त को पाकिस्तान के लिये करारा सबक करार देते हुये टीम के मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने कहा कि विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट से पहले मिली इस हार से पाकिस्तान की टीम को अपनी कमजोरियों को सुधारने का मौका मिलेगा।

एशिया कप में सोमवार को भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था। ब्रैडबर्न ने कहा “हम भारतीय टीम के शुक्रगुजार हैं जिन्होने विश्व कप से पहले हमें हमारी कमजोरियों को जानने का अवसर दिया। हम तीन महीने से कोई मैच नहीं हारे थे मगर यह मुकाबला दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के खिलाफ था। विश्वकप से पहले हमें भारत से भिड़ने का अच्छा मौक़ा मिला। इस मैच ने हमको याद दिलाया है कि आप को हर रोज़ पूरी तीव्रता से मैदान पर उतरना होता है।”

उन्होने कहा “हमारी बल्लेबाज़ी पिछले महीने से ठीक नहीं चली है, लेकिन हमें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा है। हमने चयन में निरंतरता दिखाई है। हम हर स्थान के लिए प्रबल दावेदारों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारे बेंच के खिलाड़ी भी अच्छा कर रहे हैं। हमें सब पर पूरा भरोसा है। हम जानते हैं वह सही प्रदर्शन करेंगे। भारत के विरुद्ध पाकिस्तान की फ़ील्डिंग की कमजोरी भी उजागर हुई।”

ब्रैडबर्न ने कहा “ हमने कैंडी में भी भारत के विरुद्ध ख़राब फ़ील्डिंग की थी। हम इस पर लगातार काम करते हैं और ग्रुप के अंदर काफ़ी बेहतरी देख रहे हैं। हमारे पास कुछ अच्छे फ़ील्डर हैं और हम अच्छी कैचिंग भी करते हैं। लेकिन हमने फ़ील्डिंग में बाज़ी नहीं जीती।” पाकिस्तान ने सोमवार को भारत द्वारा दिए गए 357 के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर केवल 128 बनाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT