सानिया मिर्जा चोट के कारण यूएस ओपन से हुई बाहर
सानिया मिर्जा चोट के कारण यूएस ओपन से हुई बाहर Social Media
खेल

सानिया मिर्जा चोट के कारण यूएस ओपन से हुई बाहर

News Agency

न्यूयॉर्क। भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा कोहनी की चोट के कारण साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम आयोजन यूएस ओपन 2022 से बाहर हो गयी हैं। सानिया ने इंस्टाग्राम का रुख करते हुए कहा, मेरे पास एक बुरी खबर है। दो हफ्ते पहले कनाडा में खेलते हुए मेरी कोहनी में चोट आई थी। मुझे एहसास नहीं हुआ कि चोट कितनी गंभीर है, लेकिन दुर्भाग्यवश, सामने आई जांच रिपोर्ट के अनुसार मेरी एक शिरा (मांसपेशी और हड्डी को जोड़ने वाला मांस-तंतु) फट गयी है। सानिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि यूएस ओपन 2022 उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा और वह इसके बाद टेनिस को अलविदा कह देंगी, लेकिन इस चोट के बाद उनकी संन्यास योजना में बदलाव आया है।

उन्होंने कहा, मैं कुछ हफ्तों के लिए कोर्ट से बाहर रहूंगी और मैंने यूएस ओपन से भी नाम वापस ले लिया है। यह आदर्श नहीं है और बहुत गलत समय पर हुआ है। इससे मेरी संन्यास की योजनाओं में भी बदलाव आया है, लेकिन मैं आप सबको आगे सूचित करती रहूंगी। सानिया मिर्जा के लिए 2022 का साल कुछ खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलियन ओपन से लेकर विंबलडन और फ्रेंच ओपन में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि यूएस ओपन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सानिया टेनिस से संन्यास लेंगी, लेकिन इस टूर्नामेंट से उनके बाहर होने के बाद उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT