जाति देखकर चुनी जाती है भारतीय क्रिकेट टीम?
जाति देखकर चुनी जाती है भारतीय क्रिकेट टीम? Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

संजू और सूर्यकुमार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, फैंस ने BCCI पर लगाया बड़ा आरोप

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम को दिसंबर में बांग्लादेश के दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए जाना है। वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस ऐलान के साथ ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है। लोग सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI पर एक जाति को प्रमोट करने का आरोप लगा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

सूर्यकुमार और संजू नहीं जाएंगे बांग्लादेश :

चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं है। चयनकर्ताओं ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सूर्यकुमार यादव को आराम दिया है। वहीं संजू सैमसन को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें टी20 सीरीज में मौका ही नहीं दिया गया। ऐसे में बिना कोई मैच खिलाए संजू सैमसन को अगली सीरीज से बाहर कर दिया गया।

#CastistBCCI हुआ ट्रेंड :

लिस्ट में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का नाम नहीं होने से फैंस बुरी तरह भड़क गए है। ट्विटर पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने #CastistBCCI पर जाकर BCCI की आलोचना की है। कई यूजर्स का मानना है कि बीसीसीआई एक खास जाति के लोगों को ज्यादा मौका दे रहा है। सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को उनकी जाति के चलते टीम से बाहर किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल इसको लेकर ट्विटर पर लिखा है कि, ‘भारत के 11 खिलाड़ियों में 7 ब्राह्मण होते हैं। मौजूदा समय में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी ब्राह्मण हैं।‘

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT