आयरलैंड दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हुए सेंटनर
आयरलैंड दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हुए सेंटनर Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

आयरलैंड दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हुए सेंटनर

News Agency

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के ऑल-राउंडर मिचेल सेंटनर आयरलैंड दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हो गये हैं। न्यूजीलैंड (एनजेडसी) क्रिकेट ने रविवार को इसकी जानकारी दी। एनजेडसी ने यहां जारी एक बयान में कहा, मिचेल सेंटनर के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद रविवार को आयरलैंड के लिये रवाना हो रही टीम का वो हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

कीवी टीम रविवार को आयरलैंड के साथ तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेलने के लिये रवाना होगी, जहां सेंटनर टी20 श्रंखला में टीम की कप्तानी करेंगे। बयान में कहा गया, सेंटनर कोरोना से उबर कर इस हफ्ते के अंत तक (आयरलैंड के लिये) रवाना होंगे।

आयरलैंड दौरे पर न्यूजीलैंड के कोच शेन जोर्गेनसन ने बताया कि सेंटनर में कोरोना के लक्षण देखे गये थे, और उनकी उपलब्धता पर तब विचार किया जाएगा जब वह डबलिन पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा, कोविड हमारे लिये एक चुनौती रहा है और आगे भी रहेगा। हमे इसके अनुसार तैयार रहने की जरुरत है।

जोर्गेसन ने कहा, वह (सेंटनर) अभी बेहतर महसूस कर रहे हैं और हमारी प्राथमिकता यही है कि हफ्ते के अंत तक उन्हें अपने साथ स्क्वाड में शामिल करें और देखें कि क्या वह खेलने के लिये तैयार हैं। हमें तीन दौरों पर 11 मैच खेलने हैं और अगस्त में वेस्ट इंडीज का दौरा भी करना है। सेंटनर उस दौरे में भी शामिल रहेंगे तो हम उनके साथ जल्दबाजी करने की कोशिश नहीं कर रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT