IND vs WI : दूसरा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने श्रृंखला जीती
IND vs WI : दूसरा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने श्रृंखला जीती Social Media
खेल

IND vs WI : दूसरा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने श्रृंखला जीती

News Agency

हाइलाइट्स:

  • भारत और वेस्ट इंडीज के मध्य दूसरा टेस्ट मैच।

  • मैच में भारत पूरी तरह वेस्ट इंडीज पर हावी रहा।

  • बारिश न रुकने के कारण अंपायरों ने पांचवें दिन का खेल रद्द किया।

  • दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा पर भारत ने श्रृंखला जीती।

त्रिनिदाद। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को लगातार बारिश के कारण एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वेस्ट इंडीज ने 365 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन के अंत तक दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिये थे। विंडीज को जीत के लिये 289 रन चाहिये थे, जबकि भारत को विजय हासिल करने के लिये आठ विकेट की दरकार थी। आखिरी दिन दो सत्रों तक बारिश न रुकने के बाद अंपायरों ने दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया।

मुकाबला ड्रॉ होने के कारण भारत और वेस्ट इंडीज ने चार-चार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक अर्जित किये। भारत (66.67 प्रतिशत अंक) इस समय डब्ल्यूटीसी तालिका में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि विंडीज तालिका में पांचवें स्थान पर है। भारत और वेस्ट इंडीज अब गुरुवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में आमने-सामने होंगे।

मैच का संक्षिप्त स्कोर :

भारत पहली पारी में 438 रन पर ऑलआउट।

वेस्ट इंडीज पहली पारी में 255 रन पर ऑलआउट।

भारत दूसरी पारी में 181 रन 2 विकेट के नुकसान पर (पारी घोषित)।

वेस्ट इंडीज दूसरी पारी में 76 रन 2 विकेट के नुकसान पर (मैच ड्रॉ)।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT