जैक कैलिस की आधी दाढ़ी का राज है कमाल का (Jacques Kallis)
जैक कैलिस की आधी दाढ़ी का राज है कमाल का (Jacques Kallis) Social Media
खेल

जैक कैलिस की आधी दाढ़ी का राज है स्पेशल

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। वैसे तो आप बल्लेबाजों और गेंदबाजों को क्रिकेट के मैदान पर खेलते देखते रहते हैं, लेकिन इस बार एक बेहतरीन पूर्व ऑलराउंडर बल्लेबाज ने जो किया है उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप। जी हां, दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक जैक कैलिस ने अपनी आधी दाढ़ी उड़ा दी है, आप तस्वीर में देख सकते हैं कि, किस तरह दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ने अपनी दाढ़ी को आधा हटा दिया है, इस आधी दाढ़ी को रखने की वजह बहुत ही स्पेशल है।

क्यों हटाई जैक कैलिस ने आधी दाढ़ी

दरअसल जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका में 'सेव द राइनो' चैलेंज का हिस्सा हैं, इस चैलेंज में चेहरे को और छाती के बालों को आधा शेव करना पड़ता है।

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल पोस्ट

उन्होंने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर तस्वीर भी शेयर की है, इस तस्वीर में उन्होंने एक संदेश भी लिखा है, उस संदेश में वह कहते हैं कि "आने वाला कुछ समय बेहद मजेदार होने वाला है, गैंडों और गोल्फ के विकास के लिए यह सब मेरे द्वारा किया गया है।" दक्षिण अफ्रीका के इस शानदार ऑलराउंडर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, सभी फैंस इस तस्वीर की वजह को जानकर तारीफ कर रहे हैं।

इस ऑलराउंडर का ताबड़तोड़ कैरियर

दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के कैरियर की बात करें तो, उन्होंने 166 टेस्ट 328 वनडे और 25 T20 मुकाबले खेले हैं, उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 13289, वनडे में 11579 और T20 में 666 रन बनाए हैं, इस बेहतरीन ऑलराउंडर का लोहा सभी मानते हैं,

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 45 शतक लगाए हैं। 45 शतक लगाने वाले जैक कैलिस सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

गेंदबाजी में भी गजब का जलवा

उन्होंने अपनी गेंदबाजी में टेस्ट क्रिकेट में 292 वनडे में 273 और T20 में 12 विकेट हासिल किये हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT