पीठ दर्द की शिकायत के बाद सीलार का सन्यास
पीठ दर्द की शिकायत के बाद सीलार का सन्यास Social Media
खेल

पीठ दर्द की शिकायत के बाद सीलार का सन्यास

News Agency

एम्सटर्डम। नीदरलैंड के कप्तान और दिग्गज गेंदबाज पीटर सीलार ने बार-बार लौटते पीठ के दर्द के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सीलार ने कहा, 2020 के बाद से मेरी पीठ की परेशानी इतनी बढ़ गई है कि अफसोस, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पा रहा हूं। सीलार ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने 17 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये पहले एक दिवसीय मुकाबले में टीम की कप्तानी की थी, लेकिन पीठ के दर्द के कारण वह दूसरे मैच से बाहर रहे थे और स्कॉट एडवर्ड्स ने उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी की थी।

34 वर्षीय सीलार का अंतरराष्ट्रीय करियर 2006 में श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुआ। सीलार ने 132 मैचों के करियर में 115 विकेट लिये। एकदिवसीय मैचों में सीलार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011-2013 में नीदरलैंड की विश्व क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप में आया। उन्होंने अगस्त 2013 में कनाडा के खिलाफ खेले गये मैच में 4 ओवरों में केवल 15 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में कप्तान के रूप में पीटर का योगदान अमूल्य रहा है। उनकी प्रबंधन शैली खुली, ईमानदार और पारदर्शी है, जिसे खिलाड़ियों ने हमेशा सराहा है। वह एक शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर की ओर देख सकते हैं जिसका दुर्भाग्य से एक असामयिक अंत हुआ है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT