सहवाग और फोगट ने अयोध्या फैसले को लेकर किया ट्वीट हो रहा वायरल
सहवाग और फोगट ने अयोध्या फैसले को लेकर किया ट्वीट हो रहा वायरल Ankit Dubey -RE
खेल

सहवाग और फोगाट ने अयोध्या फैसले को लेकर किया ट्वीट हो रहा वायरल

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद पूरे देश में इस फैसले को लेकर हलचल मच रही है। सभी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाओं को कुछ अलग अंदाज में पेश करने के लिए मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी प्रतिक्रिया अयोध्या मामले को लेकर दी है।

पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर पर भगवान श्री राम की फोटो शेयर करते हुए उस पर कुछ मैसेज साझा किया है।

उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में जय श्रीराम जय श्रीराम लिख कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीरेंद्र सहवाग के इस ट्विटर पोस्ट को वायरल होने से कोई न रोक सका। अब तक वीरेंद्र सहवाग के इस टि्वटर पोस्ट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं, साथ ही हजारों की तादाद में इसे रिट्वीट भी मिल चुके हैं, लोग इस पर भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कुछ ट्विटर यूजर की माने तो वीरेंद्र सहवाग को इस प्रकार के ट्वीट नहीं करने चाहिए थे। लेकिन कुछ ट्विटर यूजर उनका पूरा समर्थन करते हुए दिख रहे हैं।

वीरेंद्र सहवाग के साथ ही महिला पहलवान गीता फोगाट ने भी अपने टि्वटर पोस्ट से सभी का दिल जीत लिया है, उन्होंने ट्विटर पर कुछ अलग अंदाज में ट्वीट किया है।

गीता फोगाट अपने ट्विटर पर लिखती हैं, रघुपति राघव राजा राम 'ह' से हिंदू 'म' से मुसलमान और 'हम' से सारा हिंदुस्तान, जय श्री राम।

उनके पोस्ट पर भी ट्विटर पर सक्रिय लोगों कि प्रतिक्रिया देने की होड़ मच गई है।

अयोध्या मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है, सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की टीम ने अपने फैसले में अयोध्या की विवादित जमीन का मालिकाना हक रामलला को देने का फैसला किया है, वहीं मस्जिद के लिए उपयुक्त स्थान पर 5 एकड़ जमीन मुस्लिम समुदाय के लोगों को देने का फैसला किया है।

सोशल मीडिया पर हो रही लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए लगता है कि, वह इस फैसले से संतुष्ट हैं, लेकिन कुछ इसके पक्ष में भी है और कुछ इसके विरोध में भी हैं, कुल मिलाकर देखा जाए तो सोशल मीडिया पर सभी लोग यही चाहते हैं कि भारत में अमन-चैन बरकरार रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT