England Captain Heather Knight
England Captain Heather Knight Social Media
खेल

T20WorldCup:बारिश से सेमीफाइनल रद्द, भारत-इंग्लैंड की कप्तान निराश

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। महिला T20 विश्व कप का सेमीफाइनल बारिश के चलते रद्द हो चुका है, भारतीय टीम फाइनल में जगह बना चुकी है, लेकिन दोनों ही टीम की कप्तान इस बात से निराश हैं। इंग्लैंड टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि उनकी टीम विश्व कप का अंत इस तरह नहीं देखना चाहती थी। वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस बात से निराश है कि मैच नहीं हुआ।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने मैच रद्द होने के बाद क्या कहा

यह काफी निराशाजनक था, हम इस तरह से विश्वकप का अंत नहीं देखना चाहते थे, रिजर्व-डे नहीं है, इसका मतलब दूसरा मौका नहीं होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप चरण में मिली हार का हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचने का था। जिसे हमने पूरा किया, लेकिन बारिश ने सब खराब कर दिया। हमें यह सीख मिली है कि हमें शुरुआती मैच जीतना चाहिए, यह प्रचलन सा बन गया है कि हम टूर्नामेंट की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते और हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
हीथर नाइट, कप्तान, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम

मैच रद्द होने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने क्या कहा

यह दुर्भाग्य की बात है कि हम मैच नहीं खेल सके, लेकिन नियम बने हुए हैं और हमें इसका पालन करना है, भविष्य में रिजर्व-डे रखने पर विचार होना चाहिए। सभी मैच जीतने के लिए पूरा श्रेय टीम को जाता है। टीम फाइनल में सकारात्मक होकर खेलेगी, क्योंकि अभी तक टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है। शेफाली और स्मृति बढ़िया खेल रही हैं, मैं नेट्स पर ज्यादा प्रैक्टिस कर रही हूँ, दुर्भाग्यवश बड़ी पारियां नहीं खेल सकी, लेकिन हमारी टीम के साथी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। T20 विश्व कप का फाइनल हमारे लिए काफी बड़ी बात है और यह हमारे लिए मायने रखता है। हम फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे।
हरमनप्रीत कौर. कप्तान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम

आपको बता दें कि महिला T20 विश्व कप का सेमीफाइनल रद्द हो गया था, इसके चलते आईसीसी के नियम अनुसार भारतीय टीम के टॉप पर होने की वजह से उन्हें फाइनल में प्रवेश दिया गया। भारतीय महिला टीम पहली बार महिला T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।

T20WorldCup: भारतीय महिला टीम सीधे फाइनल में, बारिश ने बरपाया कहर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT