रिचार्लिसन के डबल धमाके से सार्बिया चित
रिचार्लिसन के डबल धमाके से सार्बिया चित Social Media
खेल

रिचार्लिसन के डबल धमाके से सार्बिया चित

News Agency

लुसैल। रिचार्लिसन (Richarlison) के करिश्मायी दो गोलों की बदौलत ब्राजील (Brazil) ने फीफा विश्वकप (Fifa World Cup) के ग्रुप जी के मुकाबले में सार्बिया को 2-0 से हरा कर अपने विजयी अभियान का आगाज किया। विश्व कप (Fifa World Cup) में पदार्पण मैच खेल रहे ब्राजील (Brazil) के रिचार्लिसन (Richarlison) का गुरूवार की शाम प्रतिद्धंदी टीम के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होने मैच के दूसरे हाफ के दौरान 62वें और 73वें मिनट में शानदार गोल दाग कर अपनी टीम को तीन अंक के साथ ग्रुप में सर्वोच्च स्थान दिलाया। मैच का दूसरा और निर्णायक गोल रिचार्लिसन (Richarlison) ने ओवरहेड किक के जरिये किया जिसे समझने के लिये सार्बिया (Serbia) की रक्षा पंक्ति और गोलकीपर वनजा मिलिनकोविच के पास चंद सेकेंड का भी समय नहीं था।

मुकाबले में कुल मिलाकर ब्राजील (Brazil) का दबदबा रहा। ब्राजील की टीम ने पूरी मेहनत से खेला ,पूरे मुकाबले में 59 फीसदी समय में फुटबाल (Football) ब्राजील (Brazil) के कब्जे में रही। ब्राजील (Brazil) ने शुरू से ही विरोधी टीम के प्रति आक्रामक रवैया अख्तियार किया, जिसके चलते सार्बिया (Serbia) की रक्षा पंक्ति को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पहले हाफ में दोनो ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ शानदार मूव बनाये मगर कोई भी टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT