सेरेना चोट के कारण पहले राउंड में बाहर
सेरेना चोट के कारण पहले राउंड में बाहर Social Media
खेल

सेरेना चोट के कारण पहले राउंड में बाहर

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। 23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स अपने दाएं पैर में चोट लगने के कारण वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में बाहर हो गयीं। छठी सीड सेरेना का पहले दौर में बेलारूस की एलियक्सांद्रा सासनोविच से मुकाबला था। वह पहले सेट में 3-1 से आगे थीं और 15-15 के स्कोर पर सर्विस कर रही थीं कि वह कोर्ट के पिछले हिस्से में फिसल पड़ीं। वह मैदान पर गिरी तो नहीं लेकिन गेम में अपनी सर्विस गंवाने के बाद उन्होंने फिजियो के लिए आग्रह किया और मेडिकल टाइम आउट लेकर उन्होंने कोर्ट के बाहर अपना इलाज कराया। इसके बाद जाकर वह कोर्ट में लौटीं।

खेल शुरू होने के सासनोविच ने अपनी सर्विस बरकरार रखी और स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। सातवें गेम में अपनी सर्विस पर 15-15 के स्कोर पर बेसलाइन पर अपना मूवमेंट गंवाने के बाद सेरेना ने रिटायर होने का फैसला किया और सेंटर कोर्ट छोड़कर चली गयीं। सेरेना जब बाहर जा रही थीं तो दर्शकों ने अपनी जगह खड़े होकर उन्हें भावुक विदाई दी।

इस तरह बाहर होने के साथ सेरेना का अपना आठवां विम्बलडन खिताब जीतने और मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लेम खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सपना टूट गया। सेरेना ने मंगलवार देर रात इंटाग्राम पोस्ट में कहा,''मुझे अपने दाएं पैर के चोटिल हो जाने से इस तरह बाहर होने से बहुत दु:ख हो रहा है।''

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT