आईएलटी20 : डेजर्ट वाइपर्स में शामिल हुए शाहीन अफरीदी
आईएलटी20 : डेजर्ट वाइपर्स में शामिल हुए शाहीन अफरीदी Social Media
खेल

आईएलटी20 : डेजर्ट वाइपर्स में शामिल हुए शाहीन अफरीदी

News Agency

हाइलाइट्स :

  • पाकिस्तान के सुपरस्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईएलटी20 के दूसरे सीजन के पहले डेजर्ट वाइपर्स में शामिल हो गए हैं।

  • शाहीन ने सभी प्रारूपों में कुल 239 विकेट ले चुके हैं।

  • आईसीसी ने उन्हें 2022 में साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना था।

  • लाहौर फ्रेंचाइजी ने उनकी कप्तानी में पिछले दो पीएसएल खिताब जीते हैं।

दुबई। पाकिस्तान के सुपरस्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईएलटी20 के दूसरे सीजन के पहले डेजर्ट वाइपर्स में शामिल हो गए हैं। आयोजकों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। साल 2018 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करने के बाद से शाहीन ने सभी प्रारूपों में कुल 239 विकेट ले चुके हैं। आईसीसी ने उन्हें 2022 में साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना था। नयी गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करने के लिये मशहूर शाहीन टी20 क्रिकेट के पहले ओवर में कुल 42 विकेट ले चुके हैं।

शाहीन ने फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के बाद कहा, “मैं डेजर्ट वाइपर्स में शामिल होने के लिये उत्साहित हूं। मैं जानता हूं कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कई पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसक हैं और मुझे उम्मीद है कि वे आगामी आईएलटी20 में हमारी टीम का समर्थन करेंगे।” शाहीन पाकिस्तान की घरेलू फ्रेंचाइजी लीग पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में लाहौर कलंदर की कप्तानी करते हैं। लाहौर फ्रेंचाइजी ने उनकी कप्तानी में पिछले दो पीएसएल खिताब जीते हैं, हालांकि आईएलटी20 में उनकी भूमिका पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है। आयोजकों ने कहा कि आगामी सीज़न के लिये नये अनुबंधों की पूरी सूची अगले कुछ दिनों में जारी की जाएगी। टूर्नामेंट जनवरी-फरवरी 2024 में होने वाला हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT