श्रीलंका दौरे के लिए शाहीन की टेस्ट टीम में वापसी
श्रीलंका दौरे के लिए शाहीन की टेस्ट टीम में वापसी Social Media
खेल

श्रीलंका दौरे के लिए शाहीन की टेस्ट टीम में वापसी

News Agency

लाहौर। पाकिस्तान ने अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए शाहीन शाह अफरीदी को टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। अफरीदी ने 11 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पिछली बार जुलाई 2022 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। श्रीलंका सीरीज के लिये चुनी गयी 16-सदस्यीय स्क्वाड में बल्लेबाज मुहम्मद हुरैरा और हरफनमौला आमिर जमाल को भी शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध पिछली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में स्क्वाड का हिस्सा रहे शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद और कामरान गुलाम इस बार टीम में जगह नहीं बना सके।

अफरीदी ने टेस्ट टीम में वापसी पर कहा, "मैं एक साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैंने टेस्ट क्रिकेट को बहुत याद किया और मेरे लिये इस प्रारूप से दूर रहना कठिन था।" उन्होंने कहा, "श्रीलंका में मुझे लगी चोट के कारण पूरे घरेलू सत्र में नहीं खेलने के बाद मैं उसी देश में प्रभावी वापसी करने और टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा करने के लिये उत्सुक हूं। मैं अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने कठिन समय में मुझे समर्थन दिया है। मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं।" इस बीच, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को छह महीने के अनुबंध के साथ टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। श्रीलंका दौरे के लिये टीम में चार स्पिनर, चार तेज गेंदबाज, छह विशेषज्ञ बल्लेबाज और दो विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल हैं।

मुख्य चयनकर्ता हारून राशिद ने टीम चयन पर कहा, "श्रीलंका में परिस्थितियां काफी हद तक स्पिनरों के पक्ष में हैं। इसलिए हमारे पास तीन ऐसे गेंदबाज हैं जो अबरार अहमद की स्पिन के साथ जा सकते हैं। साथ ही, हम तेज गेंदबाजों की आवश्यकता को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं और इस तरह, हमने चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया है, इसलिए कप्तान और टीम प्रबंधन के पास दौरे पर पर्याप्त संसाधन हैं। हमारे पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है, जिस पर मुझे विश्वास है।" यह श्रृंखला 2023 से 2025 तक चलने वाले नये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में पाकिस्तान का पहला अभियान होगा। टीम नौ जुलाई को श्रीलंका के लिये प्रस्थान करने से पहले तीन जुलाई को कराची में तैयारी शिविर के लिये एकत्रित होगी।

पाकिस्तान टेस्ट टीम :

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान, विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, आगा सलमान, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT