शाहिद अफरीदी ने बड़ी रकम में खरीदा बांग्लादेशी क्रिकेटर का बल्ला
शाहिद अफरीदी ने बड़ी रकम में खरीदा बांग्लादेशी क्रिकेटर का बल्ला Social Media
खेल

शाहिद अफरीदी ने बड़ी रकम में खरीदा बांग्लादेशी क्रिकेटर का बल्ला

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बांग्लादेश खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) का बल्ला खरीदा है। मुशफिकुर रहीम का यह बल्ला काफी यादगार है। उनके बल्ले से उन्होंने साल 2013 में दोहरा शतक लगाया था। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते उन्होंने इस बल्ले की नीलामी की थी, नीलामी में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने इस बल्ले को 20000 डॉलर में खरीदा है। भारतीय रुपए के मुताबिक इसकी कीमत 15 लाख है। इस भारी रकम से मुश्फिकर रहीम कोरोना संकट काल से जूझ रहे लोगों की अपने देश में मदद करेंगे।

मुशफिकुर रहीम ने ट्विटर पर दी जानकारी

मुशफिकुर रहीम ने इस बल्ले से साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था। यह उनका पहला दोहरा शतक था। उनके लिए यह बल्ला काफी मायने रखता है। अफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस यादगार बल्ले को खरीद लिया है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मुशफिकुर रहीम ने कहा कि शाहिद अफरीदी कि संस्थान ने मेरे बल्ले को खरीदा है, मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि उनके जैसे महान व्यक्ति ने इस काम में हमारा साथ दिया है।

शाहिद अफरीदी ने मुशफिकुर रहीम द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा कि आप जो काम कर रहे हैं, वह बड़ा काम है, केवल असली हीरो ही ऐसा कर सकते हैं, हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां हमे एक दूसरे का समर्थन करना है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हम इस महामारी से निजात पाकर मैदान पर लौटना चाहते हैं।

शाहिद अफरीदी ने की थी पाकिस्तान में हिंदुओं की मदद

शाहिद अफरीदी इस वक्त पाकिस्तान काफी गरीबों की मदद कर रहे हैं, रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने हिंदू समाज के लोगों की भी पाकिस्तान में मदद की है, साथ ही वह कई लोगों को खाने की वस्तु मुहैया करा रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT