टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाकिब अल हसन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाकिब अल हसन Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाकिब अल हसन

Author : News Agency

दुबई। बंगलादेश के अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन यहां बीते रविवार को टीम के आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के ओपनिंग मैच में स्कॉटलैंड के माइकल लेस्क का विकेट लेने के साथ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 107 विकेट लिए हैं। 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शाकिब के नाम अब 108 विकेट हैं। उल्लेखनीय है कि जब उन्होंने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां विकेट लिया तब वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक हजार रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने थे।

शाकिब हाल ही में आईसीसी की टी-20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडरर्स रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंचे थे। इसके साथ ही वह वनडे ऑलराउंडर्स सूची में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। इस साल जुलाई में शाकिब मुशरफे मुर्तजा को पीछे छोड़ते हुए वनडे मैचों में बंगलादेश के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। मुर्तजा के पास 269 वनडे विकेट हैं, जबकि शाकिब 277 विकेट ले चुके हैं। शाकिब पहले से ही टेस्ट में बंगलादेश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वह छह हजार से अधिक रन बनाने और वनडे मैचों में 250 से अधिक विकेट लेने वाले विश्व भर के चार ऑलराउंडर्स में शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT