पिता के निधन के बाद शेरफेन रदरफोर्ड आईपीएल से घर लौटे
पिता के निधन के बाद शेरफेन रदरफोर्ड आईपीएल से घर लौटे Social Media
खेल

पिता के निधन के बाद शेरफेन रदरफोर्ड आईपीएल से घर लौटे

Author : News Agency

शारजाह। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड अपने पिता के निधन के बाद आईपीएल से घर लौट गए हैं। हैदराबाद ने 23 वर्षीय वेस्ट इंडीज बल्लेबाज को हाल ही में जॉनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट (प्रतिस्थापन) के रूप में अनुबंधित किया था, जिन्होंने यूएई में आईपीएल के दूसरे चरण से बाहर रहने का फैसला किया था। फ्रेंचाइजी ने एक ट्वीट में कहा, "सनराइजर्स हैदरबाद परिवार शेरफेन रदरफोर्ड के पिता के निधन पर उनके और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। इस मुश्किल घड़ी में अपने परिवार के साथ रहने के लिए शेरफेन आईपीएल बायो-बबल छोड़ेंगे।"

रदरफोर्ड की घर वापसी सनराइजर्स की टीम के लिए एक और झटका है, जो आईपीएल 2021 सीजन की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। उसने अब तक आठ मैचों में केवल एक ही जीत हासिल की है। 2016 के आईपीएल विजेता हैदराबाद के पास शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के लिए हालांकि जेसन रॉय का विकल्प मौजूद हैं, लेकिन उसे अगले कुछ मैच टी नटराजन और विजय शंकर के बिना खेलने होंगे। दरअसल टी नटराजन कोरोना संक्रमित हैं, जबकि विजय शंकर उनके निकट संपर्क में रहने के चलते क्वारंटीन में हैं।

उल्लेखनीय है कि रदरफोर्ड सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जिसने हाल ही में सीपीएल 2021 खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट वह टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने इस सीजन 127.18 के स्ट्राइक रेट के साथ 262 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT