Shoaib Akhtar Said Danish Kaneria was Treated Unfairly
Shoaib Akhtar Said Danish Kaneria was Treated Unfairly  Social Media
खेल

दानिश कनेरिया के हिंदू होने के कारण हुआ बुरा व्यवहार: शोएब अख़्तर

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख़्तर (Shoaib Akhtar) अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी के साथ-साथ अपने विचारों को स्पष्ट रूप से रखने के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है, कि क्रिकेट जगत में और भारत में भी इस बात की काफी चर्चा हो रही है। शोएब अख्तर ने एक बयान में कहा है पूर्व में खेलते हुए उनकी टीम के कुछ खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे। दानिश कनेरिया के साथ ऐसा व्यवहार होना उनके हिंदू होने के कारण होता था।

साथ खाने से भी परहेज करते थे क्रिकेटर

शोएब अख़्तर के मुताबिक कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ खाना खाने भी साथ नहीं बैठते थे, जिसका कारण सिर्फ यही था कि वह हिंदू थे।

शोएब अख्तर ने यह सब एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान कहा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

दानिश कनेरिया ने बयान को सही बताया

शोएब अख्तर के इस बयान पर दानिश कनेरिया ने बताया कि शोएब अख्तर जो भी कह रहे हैं वह बिल्कुल सही है और मैं शोएब अख्तर का इसे लेकर धन्यवाद भी करना चाहता हूं। उनका वीडियो सामने आने के बाद दानिश कनेरिया ने कहा कि कुछ खिलाड़ी थे, जो मुझसे बात करना तक पसंद नहीं करते थे, क्योंकि मैं हिंदू था, बहुत जल्द मैं उनके नाम भी आपके साथ साझा करूंगा। इससे पहले मेरे अंदर साहस नहीं था कि मैं यह सब कह सकूं, लेकिन शोएब का बयान सुनने के बाद मेरे अंदर हिम्मत आई है कि, मैं अब इस मामले पर अपने विचार स्पष्ट कर सकूं।

दानिश कनेरिया ने कहा कि, मेरी जिंदगी में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मैं पाकिस्तान की सरजमीं पर जन्मा हूं और मैं पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने का मौका पा सका।

इन खिलाड़ियों का अच्छा था बर्ताव

दानिश कनेरिया ने समाचार एजेंसी को बताया कि यूनुस खान, इंजमाम उल हक, मोहम्मद युसूफ और शोएब अख्तर का मेरे साथ बहुत अच्छा बर्ताव था। यह सब हमेशा अच्छी तरह बात करते थे और अच्छी तरह रहते थे।

पूर्व में शोएब अख्तर यह भी कह चुके हैं कि, मेरे कैरियर के दौरान मैंने टीम के दो खिलाड़ियों से झगड़ा भी किया था, जब वह क्षेत्रवाद को लेकर बातें कर रहे थे, वह उस समय कह रहे थे कौन कराची से है? कौन पेशावर से है? कौन पंजाब से है?

लेकिन उनका ऐसा मानना था कि, अगर वह देश के लिए अच्छा खेल रहा है तो ,कोई किसी भी जाति का हो क्या फर्क पड़ता है, किसी के भी साथ ऐसा व्यवहार होना सही नहीं है।

शोएब अख्तर ने कहा कि दानिश कनेरिया ने ही हमें इंग्लैंड से टेस्ट मैच में जिताया था। हम उसके शानदार प्रदर्शन के बगैर वह श्रृंखला नहीं जीत पाते, लेकिन इसका श्रेय खिलाड़ी दानिश कनेरिया को नहीं देते थे।

बीजेपी कर्नाटक ने भी शेयर किया है यह ट्वीट

नागरिकता संशोधन कानून से जोड़ते हुए इस बात को बीजेपी कर्नाटक के टि्वटर अकाउंट से अख्तर का यह वीडियो शेयर किया गया है।

ऐसा था दानिश कनेरिया का कैरियर

दानिश कनेरिया के कैरियर की बात करें तो, अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी बने, उन्होंने 61 टेस्ट में 261 विकेट लिये हैं, इसके अलावा वह 15 एकदिवसीय मैच भी पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं।

स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बाद दानिश कनेरिया को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी थी और उन पर 2012 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT