श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, सिलेक्शन पर भी उठाए थे सवाल
श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, सिलेक्शन पर भी उठाए थे सवाल Social Media
खेल

श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, सिलेक्शन पर भी उठाए थे सवाल

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने उन दिनों की बात की जब उन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी। फिलहाल उन्होंने चौथे नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में जगह पक्की कर ली है। अय्यर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस तरह वह टीम में न चुने जाने पर बहुत चिड़चिड़ा और गुस्सैल व्यक्ति बन गए थे। उन्होंने कहा है कि घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से वह खुश नहीं थे।

साल 2017 से 19 तक टीम से अंदर-बाहर होते रहे अय्यर

श्रेयस अय्यर ने 2017 में डेब्यू किया था, जिसके बाद वह 2019 तक टीम से अंदर-बाहर होते रहे, उन्हें साल 2019 में खेले गए वनडे विश्वकप में भी जगह नहीं मिली थी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ तगड़ा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम में चौथे नंबर पर मजबूत मान लिया गया।

क्रिकबज की स्पाइसी पिच शो के एक एपिसोड में अय्यर ने बताया कि मैंने अपने दूसरे घरेलू सीजन में 1300 रन बनाए थे, इसके बावजूद भी मैं टीम में नहीं चुना गया। मुझे उम्मीद थी कि मेरा सिलेक्शन हो जाएगा, बाकी खिलाड़ी जो टीम में चुने गए थे, उनका प्रदर्शन भी खास नहीं था।

चयनकर्ताओं ने बताई थी ना चुने जाने की यह वजह

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चयनकर्ताओं को लेकर बताया कि, मैं जब टीम में नहीं चुना गया तो, मैंने चयनकर्ताओं से बात करने की सोची, चयनकर्ताओं ने मुझे बताया कि तुम अग्रेसिव खिलाड़ी हो, बड़े लेवल पर अगर खेलोगे, तो तुम क्रीज पर लंबे समय तक नहीं टिक पाओगे।

चयनकर्ताओं से यह बात सुनने के बाद मैंने फैसला कर लिया कि विकेट पर टिकना बहुत जरूरी है, जितना टिकता गया, उतनी परिपक्वता मुझ में आती गई।

श्रेयस अय्यर ने सुनाई चिड़चिड़े और गुस्सैल पन की कहानी

श्रेयस अय्यर से जब टीम में न चुने जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, मैं काफी गुस्सैल और चिड़चिड़ा होने लगा था। हमेशा मुझे इस बात का दर्द रहता था कि मैं टीम में क्यों नहीं चुना गया। फिर मुझे समझ आया कि इसके बारे में ज्यादा सोचने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मैं अपनी बल्लेबाजी और जिंदगी को एंजॉय करने लगा। जब आप खुश होते हैं तो आप काफी रन बनाते हैं। मैंने उसके बाद रन बनाना शुरू किया, जो मेरा सबसे बड़ा काम है, मुझे पता था कि 1 दिन मैं चुन लिया जाऊंगा।

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर के साथ इस तरह की घटना होने के बाद जब उन्हें भारतीय टीम में चुन लिया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ खास महसूस नहीं हुआ, मैंने कहा ठीक है, नॉर्मल है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT