मेरी, रोहित की बल्लेबाजी शैली विपरीत : शुभमन गिल
मेरी, रोहित की बल्लेबाजी शैली विपरीत : शुभमन गिल Social Media
खेल

मेरी, रोहित की बल्लेबाजी शैली विपरीत : शुभमन गिल

News Agency

हाइलाइट्स :

  • युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का कहना है कि उनकी और कप्तान रोहित शर्मा की विपरीत बल्लेबाजी शैली उनकी सफल साझेदारियों का कारण है।

  • रोहित शर्मा को पावरप्ले में हवाई शॉट खेलना पसंद है।

  • शुभमन गिल का कहना है कि मुझे फील्डरों के बीच जगह ढूंढकर चौके लगाना पसंद है।

  • गिल और रोहित नौ साझेदारियों में 76.11 की औसत से 685 रन जोड़ चुके हैं।

  • रोहित के साथ बल्लेबाजी के बारे में गिल ने कहा कि कप्तान हर किसी को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी देते हैं।

  • भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

नई दिल्ली। युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का कहना है कि उनकी और कप्तान रोहित शर्मा की विपरीत बल्लेबाजी शैली उनकी सफल साझेदारियों का कारण है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को गिल के हवाले से कहा, “मुझे लगता है कि वह (रोहित) जिन क्षेत्रों को निशाना बनाते हैं, वह मुझसे थोड़े अलग हैं। उन्हें पावरप्ले में हवाई शॉट खेलना पसंद है। मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो फील्डरों के बीच जगह ढूंढकर चौके लगाना पसंद करता है, जबकि वह छक्के मारना पसंद करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह संयोजन अच्छा काम करता है।”

गिल और रोहित नौ साझेदारियों में 76.11 की औसत से 685 रन जोड़ चुके हैं। बतौर सलामी जोड़ी इनका प्रदर्शन और भी बेहतर है जहां गिल-रोहित की औसत 85.37 हो जाती है। इस जोड़ी का प्रदर्शन एशिया कप और आगामी विश्व कप में भारत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। रोहित के साथ बल्लेबाजी के बारे में गिल ने कहा कि कप्तान हर किसी को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी देते हैं।

गिल ने कहा, “उनके (रोहित) साथ पारी की शुरुआत करना बहुत अच्छा लगता है, खासकर यह जानते हुए कि सारा ध्यान उन पर है। वह चाहते हैं कि अन्य बल्लेबाज खुद को अभिव्यक्त करें और जिस तरह खेलना चाहते हैं उस तरह से खेलें।" उन्होंने कहा, "इस तरह वह खिलाड़ियों को पूरी आजादी देते हैं कि वे अपने खेल को कैसे खेलना चाहते हैं।" भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत दो सितंबर को कैंडी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, जबकि उसका विश्व कप अभियान आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT