निर्णायक सेट में प्रणय ने वापसी की लेकिन मुकाबला नहीं जीत सके
निर्णायक सेट में प्रणय ने वापसी की लेकिन मुकाबला नहीं जीत सके Social Media
खेल

Singapore Open : निर्णायक सेट में प्रणय ने वापसी की लेकिन मुकाबला नहीं जीत सके

News Agency

कलांग। एचएस प्रणय को जापान के कोदाई नाराओका ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में हरा दिया। प्रणय से 62 मिनट तक चले मुकाबले में नाराओका 12-21, 21-14, 21-18 से विजयी रहे। उन्होंने पहला सेट 21-12 से अपने नाम कर लिया था। प्रणय दूसरे सेट में लय बरकरार नहीं रख सके उन्होंने 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे सेट में प्रणय की शुरुआत काफी खराब रही। ब्रेक तो वह बहुत पीछे हो चुके थे। निर्णायक गेम में प्रणय ने 7-18 से पिछड़ने के बाद लगातार आठ अंक लेकर वापसी की और मैच प्वाइंट बचाकर मुकाबला करीबी बना दिया, लेकिन जीत नहीं सके। नाराओका ने गेम को 21-18 से जीत लिया।

पहला गेम हारने के बाद साइना ने की थी वापसी :

साइना नेहवाल को क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में जापान की आया ओहोरी के खिलाफ 13-21, 21-15, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा। ओहोरी ने पहले सेट में साइना को आसानी से 21-13 से हरा दिया। पहले सेट में ऐसा लगा कि साइना मैच में कहीं नहीं टिक रहीं, लेकिन उन्होंने दूसरे सेट में वापसी की। साइना ने ओहोरी को चौंकाते हुए दूसरा गेम 21-15 से अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम में साइना ज्यादातर समय आगे थीं। अंत में ओहोरी ने बाजी पलट दी। साइना 20 पॉइंट तक आगे थीं। ओहोरी ने लगातार तीन अंक हासिल करते हुए गेम को 22-20 से अपने नाम कर लिया।

अर्जुन और कपिला की जोड़ी हारी :

पुरुष युगल में भारत के एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। दोनों को इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंद्रा सेतियावेन की जोड़ी ने हराया। अर्जुन और ध्रुव कपिला ने पहला गेम जीतकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अपने लय को बरकरार नहीं रखा सके। अहसान और सेतियावेन ने दूसरे और तीसरे गेम को जीतकर मुकाबले को 10-21, 21-18, 21-17 से अपने नाम कर लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT