सिराज के चार विकेट, 284 पर सिमटी इंग्लैंड
सिराज के चार विकेट, 284 पर सिमटी इंग्लैंड Social Media
खेल

सिराज के चार विकेट, 284 पर सिमटी इंग्लैंड

News Agency, राज एक्सप्रेस

बर्मिंघम। मोहम्मद सिराज (चार विकेट) और मोहम्मद शमी (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट की पहली पारी में रविवार को 284 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की और से शानदार फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 106 रन बनाये। बेयरस्टो ने अपनी पारी में 140 गेंदें खेलकर 14 चौके और दो छक्के लगाये। बेयरस्टो के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 50 रन भी नहीं बना सका। विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने 36(57), कप्तान बेन स्टोक्स ने 25(36) और जो रूट ने 31(67) रन बनाये।

मैच के तीसरे दिन 84/5 से शुरू करते हुए इंग्लैंड ने थोड़ा समय लिया, लेकिन बॉल जैसे-जैसे पुरानी होती गयी, बेयरस्टो और स्टोक्स अपने हाथ खोलते रहे। स्टोक्स पारी को रफ्तार देने के प्रयास में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बुमराह के शानदार कैच की भेंट चढ़ गये, मगर बेयरस्टो इससे बिल्कुल प्रभावित नहीं हुए और बिना समय गंवाए पारी का गियर बदला। बेयरस्टो ने 81 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। बेयरस्टो को बिलिंग्स का साथ मिला और दोनों के बीच 92 रन की अहम साझेदारी हुई। अंतत: मोहम्मद शामी ने बेयरस्टो को 106 रन पर आउट कर इस साझेदारी को समाप्त किया। इंग्लैंड ने अपने अंतिम तीन विकेट के लिये 43 रन जोड़े, मगर भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर के आगे वह काम न आया और भारत ने 132 रन की बढ़त हासिल की।

भारत की और से सिराज ने चार, बुमराह ने तीन, शामी ने दो विकेट लिये, जबकि ठाकुर को एक विकेट हासिल हुआ। भारत ने दूसरी पारी में 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए है और उसको कुल 175 रनो की बढ़त हासिल हो गयी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT