टीएसएएफ के छह एथलीट विश्व युवा चैंपियनशिप 2021 में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
टीएसएएफ के छह एथलीट विश्व युवा चैंपियनशिप 2021 में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व Social Media
खेल

टीएसएएफ के छह एथलीट विश्व युवा चैंपियनशिप 2021 में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Author : News Agency

कोलकाता। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएफ) 21 से 31 अगस्त के बीच रूस के वोरोनिश में होने वाली विश्व युवा चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए छह युवा एथलीटों को भेज रहा है। वार्षिक चैंपियनशिप में भाग लेने वाला टीएसएएफ स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग अकादमी के एथलीटों का यह सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है।

दरअसल टाटा स्टील वोरोनिश में भारतीय टीम का आर्थिक रूप से समर्थन कर रहा है। संस्थान ने टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग ट्रेनिंग सेंटर, जमशेदपुर में सभी प्रतिभागी एथलीटों और अधिकारियों की मेजबानी करके जुलाई 2021 में टीम का चयन करने के लिए ट्रायल आयोजित करने में भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमएफ) का भी समर्थन किया था।

टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने इस पर कहा, '' यह टीएसएएफ और टाटा स्टील के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। टीएसएएफ में प्रशिक्षित युवा लड़कियों और लड़कों को इस साल रूस में आयोजित विश्व युवा चैंपियनशिप जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देखकर हमें खुशी हो रही है। टीएसएएफ आज एक बहुत मजबूत नींव पर बैठा है और एक मजबूत भारत के निर्माण के लिए एक शक्तिशाली वाहन के रूप में भारत में खेलों का समर्थन करने के लिए टाटा स्टील की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का एक अभिन्न अंग बन गया है। टाटा स्टील भारतीय टीम और दुनिया भर के अन्य युवाओं और युवतियों को शुभकामनाएं देता है।"

उल्लेखनीय है कि विश्व युवा चैंपियनशिप 2021 में तीन आयोजकों सहित 10 सदस्यीय भारतीय दल तीन विभिन्न खेलों लीड, स्पीड और क्लाइंबिंग में दो आयु वर्ग श्रेणियों यूथ ए (16-18 वर्ष) और यूथ बी (14-16 वर्ष) में प्रतिस्पर्धा करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT