रोहित के 264 रनों की पारी की छठी वर्षगांठ, बीसीसीआई ने किया याद
रोहित के 264 रनों की पारी की छठी वर्षगांठ, बीसीसीआई ने किया याद Social Media
खेल

रोहित के 264 रनों की पारी की छठी वर्षगांठ, बीसीसीआई ने किया याद

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने आज ही के दिन 2014 में एकदिवसीय क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 264 रन बनाया था और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर उनकी इस महान पारी को याद किया।

बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में रोहित की उस ऐतिहासिक पारी के वीडियो का लिंक साझा करते हुए लिखा, ''2014 में आज ही के दिन रोहित शर्मा ने 264 रन बनाकर इतिहास रचा था। यह वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इस पारी में 33 चौके और नौ छक्के शामिल हैं। इस बेहतरीन पारी का लुत्फ उठाएं।"

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी एक ट्वीट के माध्यम से रोहित की पारी की ओर ध्यान आकर्षित कराया।

रोहित ने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता के ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी जिसके दम पर भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 404 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। श्रीलंका की टीम जवाब में 251 रन पर सिमट गई और उसे 153 रनों के बड़े अंतर से मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी। पूरी श्रीलंका टीम का कुल स्कोर रोहित के स्कोर से कम रहा था।

श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रनों की इस पारी के दौरान रोहित का भाग्य ने भी साथ दिया। वह जब महज चार रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब तिषारा परेरा ने उनका आसान सा कैच टपका दिया। रोहित ने अपनी इस पारी में कुल 33 चौके और नौ छक्के जड़े थे। उन्होंने अपना शतक करीब 100 गेंद पर पूरा किया लेकिन इसके बाद अगले 164 रन उन्होंने 73 गेंदों पर बनाये थे।

33 वर्षीय रोहित इसके साथ ही एकदिवसीय मैचों में दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का मुकाम हासिल कर लिया था। उन्होंने बाद में तीसरा दोहरा शतक भी लगाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT