सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) Social Media
खेल

सौरव गांगुली ने संभाली बीसीसीआई अध्यक्ष पद की कमान

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान के रूप में शुमार पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई का अध्यक्ष बना दिया गया है, आज सुबह बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक के दौरान यह ऐलान किया गया। इसके साथ ही अब 3 साल से चला आ रहा प्रशासकों कि समिति सीओए (COA) का कार्यकाल भी खत्म कर दिया गया है। भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के अध्यक्ष बनने की खबर पिछले कुछ दिनों से जोरों पर थी, जिसका आज पूर्ण रूप से फैसला कर दिया गया है भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को औपचारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई अध्यक्ष चुन लिया गया है।

सौरव गांगुली का निर्विरोध चयन

सौरव गांगुली को सभी की सहमति के साथ निर्विरोध इस पद के लिए चुना गया है। गांगुली ने 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दिया था, जिसके बाद कोई भी उम्मीदवार उनके सामने खड़ा नहीं हुआ। 13 अक्टूबर को हुई बैठक में सभी की सहमति से गांगुली को अध्यक्ष बनाने की रजामंदी मिली थी।

सौरव गांगुली के अलावा जय शाह और अरूण धूमल को भी बोर्ड के पदाधिकारियों के तौर पर सर्वसम्मति से चुना गया है।

भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बोर्ड के सचिव होंगे, साथ ही केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई अरूण धूमल को कोषाध्यक्ष और जयेश जार्ज को संयुक्त सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) के रूप में पदभार संभालना है ।

सौरव गांगुली के कार्यकाल की बात करें तो यह करीब 10 महीने का रहेगा, बीसीसीआई के नए संविधान के कारण उन्हें जुलाई 2020 तक के लिए इस पद को संभालना है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT