सौरव गांगुली हैं बहुत खास, लक्ष्मण ने की है उनसे यह गुजारिश
सौरव गांगुली हैं बहुत खास, लक्ष्मण ने की है उनसे यह गुजारिश Social Media
खेल

सौरव गांगुली हैं बहुत खास, लक्ष्मण ने की है उनसे यह गुजारिश

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से की गुजारिश। लक्ष्मण ने गांगुली से NCA को पुनर्जीवित करने की गुजारिश की है।

लक्ष्मण ने यह गुजारिश भारतीय टीम की बेंच स्ट्रैंथ को बढ़ावा देने के लिए की है। नवनियुक्त बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के लिए ईडन गार्डन मैदान पर एक सम्मान समारोह रखा गया था, समारोह में लक्ष्मण और गांगुली के साथ-साथ पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन भी मौजूद थे। इस मौके पर वीवीएस लक्ष्मण ने सौरव गांगुली को बेहद खास बताया और जैसा कि उनका नाम है वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) उस ही तरह अपने नाम से संबोधित कर उनने गांगुली को कहा कि, गांगुली हैं वेरी-वेरी स्पेशल।

लक्ष्मण ने कहा कि, गांगुली से बेहतर कप्तान कोई नहीं हो सकता, इसलिए वह वेरी-वेरी स्पेशल हैं। मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि मेरे साथी जिनके साथ मैंने क्रिकेट में समय बिताया है वह आज बीसीसीआई के अध्यक्ष बन चुके हैं। साथ ही मेरे आदर्श मोहम्मद अजहरुद्दीन वे एचसीए (HCA) के अध्यक्ष हैं।

लक्ष्मण ने इस समारोह में गांगुली और अजहरूद्दीन की मौजूदगी में अपने बयान में कहा कि, अगर मुझसे कोई सवाल किया जाए या सुझाव मांगा जाए तो मैं यह कहूंगा कि सौरव NCA को जिस भी तरीके से बेहतर बना सकें वे यह काम सबसे पहले करें, क्योंकि घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाकर ही क्रिकेट को आगे बढ़ाया जा सकता है। लक्ष्मण ने आगे कहा कि एनसीए (NCA) के माध्यम से क्रिकेट का भविष्य बहुत उज्जवल है, अगर क्रिकेट को और बेहतर बनाना है तो NCA को आगे बढ़ाना होगा और जब भी रोटेशन की जरूरत होगी तो आप खिलाड़ियों को जरूरत अनुसार रोटेशन दे सकते हैं।

आईसीसी ने इस समारोह की इंस्टाग्राम पर तस्वीर भी साझा की हैं।

इस समारोह में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भी सौरव गांगुली के लिए बात कहीं उन्होंने कहा कि, जिस तरह सौरव गांगुली ने क्रिकेट मैदान पर कप्तान बनकर योगदान दिया है उसी तरह बीसीसीआई अध्यक्ष बनकर वे क्रिकेट को आगे बढ़ा सकते हैं और क्रिकेट से जुड़ी हर समस्या को बेहतरीन निर्णय लेकर शानदार बना सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT