Sourav Ganguly गांगुली on Imran Khan
Sourav Ganguly गांगुली on Imran Khan Social Media
खेल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर बरसे सौरव गांगुली, कहा ये वो क्रिकेटर नहीं

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और पाकिस्तान के मामले में कुछ ठीक नहीं चल रहा है वही सभी मुद्दों पर इमरान खान के बिगड़े बोल सामने आते रहते हैं, कुछ ही दिन पहली की बात करे तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने यूएनजीए में अपने भाषण में कुछ ऐसा कह दिया की वो भारत को ही नहीं सारी दुनिया को रास नहीं आया, जिसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान की हर कोई बुराई कर रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में गलत बातें बोली थी, उनका भाषण पूरी रहा से बुराई और नफरत फैलाने वाला था, जिस में कुछ धमकी जैसी बाते भी की गयी थी, इन बयानों पर देश भर में लोगो की भिन्न प्रतिक्रिया सामने आयी।

भारत के पूर्व कप्तान गांगुली हैं नाराज़

इन बयानों पर अपनी राय रखते हुए गांगुली ने बेहद कड़ी सोच जाहिर की है, सौरव का कहना है की में पूरी तरह हैरान हूँ की कोई ऐसा बयान कैसे दे सकता है, इस भाषण को पूरी तरह बकवास मानता हूँ, ये वो क्रिकेटर इमरान खान नहीं हैं, जिनको को सभी लोग जानते थे।
भारतीय के पूर्व कप्तान गांगुली

इस से पहले भी भारत के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए इमरान खान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में इमरान को गलत साबित किया। इस पोस्ट पर ही पूर्व कप्तान की प्रतिक्रिया आयी थी। जिसमें गांगुली ने इमरान खान के भाषण को बकवास बताया था।

इमरान खान के भाषण पर अब तक और भी क्रिकेटर अपनी राय पेश कर चुके हैं जिनमे हरभजन सिंह , इरफ़ान पठान , और मोहम्मद शमी भी शामिल हैं। इन सभी क्रिकटरों ने इमरान खान की किसी न किस रूप में खिचाई की है, और सबका एक ही कहना था की इस तरह का बयान देना बहुत ही गलत है , ये पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को कहने से पहले सोचना चाहिये था। सभी ने इमरान खान के बिगड़े बोल पर नारजगी जताई और उन्हें नसीहत भी दी।

जहां एक ओर भारत के प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भारत में हो रहे अच्छे कार्यों और उस से आ रहे बदलावों, विकास को आगे बढ़ाने की बात की, वहां इमरान का ये बयान कहीं से कहीं तक सारी दुनिया को रास नहीं आया।

इन सब बातों से तो एक बात साबित होती है की जब देश के प्रधानमंत्री की सोच में ही खोट हो तो देश विकास कैसे करेगा। यही कारण है कि आज पाकिस्तान बुरे हालातों से जूझ रहा है और वहां रहने वालो के मन में भी अपने देश के प्रधानमंत्री के लिए नफरत की भावना बन गयी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT