कोरोना परीक्षण के बाद ही मैदान पर खेल पाएंगे स्पेन के फुटबॉल खिलाड़ी
कोरोना परीक्षण के बाद ही मैदान पर खेल पाएंगे स्पेन के फुटबॉल खिलाड़ी Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

कोरोना परीक्षण के बाद ही मैदान पर खेल पाएंगे स्पेन के फुटबॉल खिलाड़ी

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते समस्त खेल-जगत सुना पड़ा है, इसी बीच स्पेन के प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी मैदान पर तभी उतर पाएंगे जब वह कोरोना वायरस (Covid-19) के परीक्षण में सफल होंगे। स्पेन की सरकार द्वारा लॉकडाउन में कुछ रियायत दी गई है, जिसमें अभ्यास की अनुमति देना भी शामिल किया गया है, लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों को जांच से गुजरना आवश्यक होगा। लॉकडाउन के दौर से गुजर रहे सभी खिलाड़ी 2 महीने के अंतराल के बाद मैदान पर अभ्यास करते नजर आएंगे।

स्पेन सरकार ने लिया फैसला

स्पेन की सरकार द्वारा यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने खेल जगत को रोके हुआ है, इसी बीच लॉक डाउन में ढील मिलने के बाद खिलाड़ियों को अभ्यास करने का मौका तो मिलेगा, लेकिन उन्हें सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना वायरस की जांच से गुजरना होगा। जिसके बाद उन्हें अभ्यास और खेल खेलने का मौका मिलेगा। जानकारी के मुताबिक वह इस सप्ताह के आखिर में मैदान पर अभ्यास करने के लिए उतर पाएंगे।

स्पेन सरकार ने लिया फैसला

आपको बता दें कि स्पेनिश लीग के खिलाड़ियों के लिए यह सरकार की बहुत अच्छी पहल है, इस संकट भरे दौर में जहां सभी खेल जगत में थामे हुए हैं, वही उन्हें इस तरह की ढील देना और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें जांच से गुजरकर अभ्यास का मौका देना, खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर होगा। इससे पहले सरकार द्वारा यह जानकारी भी मिली थी कि क्लबों की अभ्यास सुविधाओं को पहले पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा, जिसके बाद ही खिलाड़ियों को अभ्यास करने का मौका दिया जाएगा।

संकट के इस दौर में फुटबॉल प्रेमियों के लिए सरकार का यह फैसला अहम है कि जांच से गुजरने ने के बाद ही फुटबॉल खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT