Valencia, Spanish Football Club
Valencia, Spanish Football Club Social Media
खेल

कोरोना वायरस की मार, इस फुटबॉल क्लब के 35 फ़ीसदी खिलाड़ी संक्रमित

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। खेल जगत से कोरोना वायरस को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है, स्पेनिश फुटबॉल क्लब वेलेंसिया द्वारा बताया गया कि उसके करीब 35 फ़ीसदी खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस क्लब द्वारा बयान दिया गया है कि यह वायरस हाल ही में टीम के मिलान के दौरे के बाद से आया है। जहां वह चैंपियंस लीग के अंतिम- 16 के पहले चरण में एटलांटा से खेलने गए थे। एक दिन बाद ही इटली के अधिकारियों ने इस जोखिम भरा स्थान बताया था।

स्पेनिश क्लब का बयान

जानकारी मिली है कि यूईएफए चैंपियंस लीग में एटलांटा के खिलाफ 19 फरवरी को मिलान में खेले गए मैच में सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था। जिसमें टीम और क्लब के कर्मचारियों के बीच दूरी बनाए रखना भी शामिल था। लेकिन मौजूदा परिणामों से यह पुष्टि हुआ है कि इस तरह के मैचों के कारण हमारी टीम को कोरोना वायरस से संक्रमित हुई और जांच में पाया गया कि 35 फ़ीसदी पॉजिटिव हैं।

खिलाड़ियों में रविवार को पांच खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें डिफेंडर ज्क्वेएल गैरे भी शामिल है, स्पेन में बड़ी फुटबॉल लीगों को भी कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितकालीन समय तक के लिए स्थगित किया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले आज सुबह खबर आई थी कि स्पेन के फुटबाल कोच 21 वर्षीय फ्रांसिस्को गार्सिया (Francisco Garcia), जिन्होंने मलागा स्थित क्लब एटलेटिको पोटार्डा अल्टा की यूथ टीम से मैनेजर के तौर पर भी काम किया है, उनकी मृत्यु हो गई, उन्हें कैंसर भी था, जिसके कारण उनकी रोग- प्रतिरोधक क्षमता ठीक नहीं थी, फिर उन्हें कोरोना वायरस ने भी अपनी चपेट में ले लिया, इसके चलते उनकी मृत्यु हो गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT