स्पोर्टजसएक्सचेंज ने पृथ्वी शॉ को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर
स्पोर्टजसएक्सचेंज ने पृथ्वी शॉ को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर Social Media
खेल

स्पोर्टजसएक्सचेंज ने पृथ्वी शॉ को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। सबसे तेजी से उभरने वाले प्लेटफार्म, स्पोर्टजसएक्सचेंज ने बेहद ऊर्जावान एवं होनहार क्रिकेटर, पृथ्वी शॉ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। स्पोर्टजस एक्सचेंज अपने एकीकृत अभियान के हिस्से के रूप में, यहाँ है कुछ एक्स्ट्रा की थीम के साथ बेहद दिलचस्प व मनोरंजक विज्ञापनों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पृथ्वी शॉ नजर आएंगे। यह कैंपेन ब्रांड के विभिन्न प्रस्तावों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ आगामी आईपीएल / फैंटेसी मैचों के दौरान ब्रांड के दायरे के विस्तार में भी मदद करेगा।

शुरुआत में मुफ्त में मैच खेलने की सुविधा के साथ इसके बीटा वर्जन को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद स्पोर्टजस एक्सचेंज फैंटेसी क्रिकेट के अपने फुल वर्जन को लॉन्च करने और फैंटेसी स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिलहाल स्पोर्टजसएक्सचेंज क्रिकेट प्रेमियों के लिए फैंटेसी क्रिकेट के क्लासिक वर्जन-टीम फैंटेसी के साथ-साथ फैंटेसी क्रिकेट का एक्स्ट्रा वर्जन -3एक्स फैंटेसी उपलब्ध कराता है, और इसके जैसा 3एक्स फ़ीचर कहीं और नहीं मिलेगा।

फैंटेसी स्पोर्ट्स के दूसरे प्लेटफॉर्मों के विपरीत, स्पोर्टजस एक्सचेंज अपने उपयोगकर्ताओं को गेम क्रेडिट के लिए आवंटित बजट के भीतर अपनी टीम बनाते समय तीन बार अपने पसंदीदा खिलाड़ी (खिलाड़ियों) के चयन की अनुमति देता है। इस मौके पर पृथ्वी शॉ ने कहा, ''स्पोर्टजस एक्सचेंज के माध्यम से फैंटेसी क्रिकेट के इस खेल से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। इस प्लेटफॉर्म में कई एक्स्ट्रा फ़ीचर हैं, जो खेल को और भी ज्यादा रोमांचक बना देते हैं। मुझे यकीन है कि, स्पोर्टजसएक्सचेंज पर खेलने वाले लोगों को फैंटेसी क्रिकेट का बिल्कुल अलग अनुभव मिलेगा। देश में फैंटेसी स्पोर्ट्स का जबरदस्त गति से विकास हो रहा है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT