एफआईएच की एथलीट्स समिति के सदस्य बने भारत के श्रीजेश पराटू
एफआईएच की एथलीट्स समिति के सदस्य बने भारत के श्रीजेश पराटू Social Media
खेल

एफआईएच की एथलीट्स समिति के सदस्य बने भारत के श्रीजेश पराटू

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय पुरुष फील्ड हॉकी खिलाड़ी श्रीजेश पराटू को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की एथलीट्स समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनके अलावा पोलैंड की मार्लेना रयाबचा, दक्षिण अफ्रीका के मोहम्मद मियां और ऑस्ट्रेलिया के मैट स्वान भी समिति के सदस्य बने हैं। वहीं अमेरिका के स्टीव होर्गन को एफआईएच नियम समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को भी मंजूरी दी गई है। फिलहाल इंग्लैंड के डेविड कोलियर यह पद संभाल रहे हैं। उनका कार्यकाल आगामी 47वें एफआईएच सम्मेलन में समाप्त हो जाएगा।

एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड (ईबी) ने 47वें एफआईएच सम्मेलन से पहले गुरुवार को वर्चुअल रूप से एक बैठक में यह पुष्टि की है। वहीं कार्यकारी बोर्ड ने सम्मेलन से पहले एक गेमिंग कंपनी 'गोल्ड टाउन गेम्स (जीटीजी)' के साथ पांच साल की साझेदारी को मंजूरी दी है, जो मोबाइल पर उपलब्ध हॉकी मैनेजर गेम विकसित करेगा, जिसे गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर 2021 के अंत से पहले विश्व स्तर पर जारी करने की योजना बनायीं गयी है। यह गेम को निशुल्क डाउनलोड किया जा सकेगा।

वर्चुअल रूप से हुई बैठक के दौरान नई जानकारी, एफआईएच हॉकी प्रो लीग और आगामी ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 जैसे एफआईएच आयोजनों, वित्त, खेल मामलों, प्रबंधन, टीवी, वाणिज्यिक, विपणन-संचार मामलों और 22 मई को नयी दिल्ली में होने वाले 47वें एफआईएच सम्मेलन सत्र की अंतिम तैयारियों के बारे में विभिन्न अपडेट दिए गए हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT