जिम्बाब्वे सीरीज के लिए श्रीलंका ने की टीम की घोषणा
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए श्रीलंका ने की टीम की घोषणा Social Media
खेल

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए श्रीलंका ने की टीम की घोषणा

News Agency

हाइलाइट्स :

  • जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका

  • एक दिवसीय और टी20 श्रृखंला के लिए श्रीलंका ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है।

कोलंबो। जिम्बाब्वे के खिलाफ छह जनवरी से शुरू होने वाली घरेलू एक दिवसीय और टी20 श्रृखंला के लिये श्रीलंका ने अपनी शुरुआती टीमों की घोषणा कर दी है। पिछली अगस्त में लंका प्रीमियर लीग में चोट लगने के बाद से टीम से बाहर चल रहे स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा की टीम में वापसी हुयी है। हसरंगा चोट के चलते एशिया कप और विश्व कप में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। हसरंगा को टी20 टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है, जबकि चरिथ असलांका टी20 सीरीज में उपकप्तान की भूमिका में होंगे। एक दिवसीय टीम का नेतृत्व कुसल मेंडिस करेंगे। यहां भी असलंका उप-कप्तान होंगे।

श्रीलंका तीन वनडे मैचों के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा और उसके बाद जनवरी में इतने ही टी20 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। वनडे और टी20 के लिए अंतिम टीम का चयन प्रारंभिक सूची से किया जाएगा।

श्रीलंका की प्रारंभिक वनडे टीम :

कुसल मेंडिस (कप्तान), चैरिथ असलांका (उप-कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समाराविक्रमा, सहान अराचिगे, नुवानिदु फर्नांडो, दासुन शनाका, कामिन्दु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा , डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, असिथा फर्नांडो, अकिला धनंजय, जेफरी वेंडरसे, चमिका गुणसेकेरा।

प्रारंभिक टी20 टीम :

वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलांका (उप-कप्तान), पथुम निसानाका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, कुसल जेनिथ परेरा, भानुका राजपक्षे, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेललागे, अकिला धनंजय। जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT