नई ओवर-रेट पेनाल्टी पाने वाली पहली पुरुष टीम बनी श्रीलंका
नई ओवर-रेट पेनाल्टी पाने वाली पहली पुरुष टीम बनी श्रीलंका Social Media
खेल

नई ओवर-रेट पेनाल्टी पाने वाली पहली पुरुष टीम बनी श्रीलंका

News Agency

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के आखिरी ओवर में श्रीलंका को 30 गज के घेरे के बाहर केवल चार खिलाड़ियों को रखने की इजाजत दी गई। ऐसे में वह आईसीसी के टी20 में नए ओवर रेट नियम के तहत पेनाल्टी पाने वाली पहली पुरुष टीम बन गई है। इस नए सिस्टम के तहत टीमों को आखिरी ओवर की शुरुआत पारी की शुरुआत होने के बाद 85वें मिनट में करनी है। श्रीलंका ऐसा नहीं कर पाई और कप्तान दसुन शनाका को बाउंड्री से एक खिलाड़ी 30 गज घेरे में रखने के लिए कहा गया। यह ओवर पदार्पण कर रहे नुवान तुषारा ने किया और 16 रन खाए, जहां पर मैथ्यू वेड ने लेग साइड पर एक छक्का और एक चौका लगाया।

उन्होंने कहा, टी20 क्रिकेट की आलोचना की जाती है कि कभी-कभी खेल लंबा हो जाता है, इसलिए यदि वह पेनाल्टी है, तो आपको एक गेंदबाज को बताना होगा कि आप 30 गज के घेरे के बाहर पांच नहीं चार खिलाड़ियों के साथ गेंदबाजी कर रहे हें। यह एक बहुत स्पष्ट विकल्प है जिसे वह चाहते हैं। चार पुरुषों के साथ गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है। मुझे लगता है कि आप उस नियम को संभावित रूप से मैच को बदलते हुए देखेंगे और मुझे इसे देखना अच्छा लगा है। मेरे लिए इन-गेम पेनाल्टी, टीमों को खेल को धीमा करने से रोकने का एकमात्र तरीका है।

नया नियम महिला टी20 में एक बार पहले ही लागू हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में महिला ऐशेज के पहले टी20 के दौरान धीमी ओवर दर के लिए दंडित किया, मेगन शट को सर्कल के बाहर केवल चार क्षेत्ररक्षकों के साथ गेंदबाजी कराई गई, जब उन्होंने इंग्लैंड की पारी का अंतिम ओवर शुरू किया था। धीमी ओवर की दरों के लिए पिछले दंड में कप्तानों को निलंबित करना और उनकी मैच फ़ीस के कुछ हिस्सों पर जुर्माना लगाना शामिल था। एकदिवसीय सुपर लीग और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप दोनों में टीमें धीमी ओवर दरों के लिए लीग अंक भी खो सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT