श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया से जीता आखिरी टी 20, क्लीन स्वीप से बचे
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया से जीता आखिरी टी 20, क्लीन स्वीप से बचे Social Media
खेल

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया से जीता आखिरी टी 20, क्लीन स्वीप से बचे

News Agency, राज एक्सप्रेस

मेलबोर्न। गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन और विकेटकीपर कुशल मेंडिस (Kusal Mendis) (69) के शानदार अर्धशतक के दम पर श्रीलंका (Sri Lanka) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पांचवें और अंतिम टी 20 मैच में रविवार को पांच विकेट से पराजित कर खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सीरीज 4-1 से जीती।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए जबकि श्रीलंका (Sri Lanka) ने एक गेंद शेष रहते 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाकर जीत अपने नाम की। कुशल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 58 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन की मैच विजयी पारी खेली। कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने 31 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से केन रिचर्डसन (Kane Richardson) ने 28 रन पर दो विकेट लिए।

इससे पहले विकेटकीपर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने 27 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन की सर्वाधिक पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 21 गेंदों पर 29 और जोश इंग्लिस (Josh Inglis) ने 20 गेंदों में 23 रन बनाए। कुशल मेंडिस (Kusal Mendis) प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) बने जबकि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the Series) का पुरस्कार मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT