श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से जीती सीरीज
श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से जीती सीरीज Social Media
खेल

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से जीती सीरीज

Author : News Agency

कोलम्बो। श्रीलंका (Sri Lanka) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को मंगलवार को तीसरे और आखिरी वनडे में 78 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। श्रीलंका (Sri Lanka) ने चरित असालंका (Charit Asalanka) के 47, धनंजय डिसिल्वा (Dhananjay de Silva) के 31 और दुष्मंत चमीरा (Dushmanta Chameera) के 29 रनों की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 203 रन बनाये और इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 30 ओवर में 125 रन पर निपटा दिया।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) टीम के लिए विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने सर्वाधिक 22 रन बनाये। पिछले मैच में शतक बनाने वाले जनमन मालन (Janneman Malan) भी मात्र 18 रन पर धनंजय डिसिल्वा (Dhananjay de Silva) का शिकार हो गए। श्रीलंका (Sri Lanka) की तरफ से पदार्पण मैच खेल रहे 21 वर्षीय ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा (Mahish Teekshana) ने 10 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट निकाले। दुष्मंत चमीरा (Dushmanta Chameera) ने दो विकेट लिए और अपने हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) बने। चरित असालंका (Charit Asalanka) को प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the Series) का पुरस्कार मिला। श्रीलंका (Sri Lanka) ने पिछले 18 महीनों में अपनी यह पहली वनडे सीरीज जीती है।

संक्षिप्त स्कोर :

श्रीलंका : 50 ओवर में 9 विकेट पर 203 रन

दक्षिण अफ्रीका : 30 ओवर में 125 पर ऑल ऑउट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT