श्रीनिवास गौड़ा ने तोड़ा उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड? खेल मंत्री हुए खुश
श्रीनिवास गौड़ा ने तोड़ा उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड? खेल मंत्री हुए खुश Social Media
खेल

श्रीनिवास गौड़ा ने तोड़ा उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड? खेल मंत्री हुए खुश

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम जोर पकड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व हुई भैंसा दौड़ में 28 वर्षीय श्रीनिवास गौड़ा (Srinivas Gowda) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने भैंसा दौड़ में 13.62 सेकंड में 142.50 मीटर दूरी तय की और पिछले 30 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।इतने कम समय में वह लगातार कर्नाटक के पारंपरिक खेल में अब तक के सबसे तेज धावक बन गए हैं।

टि्वटर यूजर्स द्वारा कहा जा रहा है कि श्रीनिवास गौड़ा (Srinivas Gowda) ने इतने कम समय में शानदार रिकॉर्ड बनाया है, साथ ही उन्होंने 100 मीटर की दूरी सिर्फ 9.55 सेकंड में पूरी की है, गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध एथलीट उसैन बोल्ट ने 100 मीटर रिले दौड़ 9.58 सेकेंड में पूरी की है और यह एक विश्व रिकॉर्ड है। अब ऐसा माना जा रहा है कि 28 साल के श्रीनिवास ने यह रिकॉर्ड तोड़ने का दावा पेश किया है।

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने की तारीफ

श्रीनिवास गौड़ा (Srinivas Gowda) की सोशल मीडिया पर तारीफ के बाद खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने भी उनके लिए ट्वीट किया।

ट्वीट करते हुए खेल मंत्री ने लिखा कि "मैं साई कोचों के द्वारा कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा (Srinivas Gowda) को ट्रायल के लिए आमंत्रित करुंगा। आमतौर पर एथलेटिक्स में ओलंपिक के मानकों के बारे में लोगों को ज्ञान की कमी है, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि, भारत की कोई भी प्रतिभा पीछे ना रहे।

आपको बता दें श्रीनिवास कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मोडाबिद्री में रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के मुताबिक यह रिकॉर्ड उन्होंने भैंसा दौड़ के दौरान बनाया। जिससे कंबाला नाम से बुलाया जाता है। यह दौड़ पानी भरे धान के खेत में आयोजित की गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT