श्रीराम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच पद से इस्तीफा दिया, आरसीबी पर देंगे अधिक ध्यान
श्रीराम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच पद से इस्तीफा दिया, आरसीबी पर देंगे अधिक ध्यान Social Media
खेल

श्रीराम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच पद से इस्तीफा दिया, आरसीबी पर देंगे अधिक ध्यान

Author : News Agency

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के साथ छह साल सहायक कोच रहने के बाद श्रीधरन श्रीराम ने इस पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। श्रीराम अब आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में सपोर्ट स्टाफ की भूमिका पर अधिक ध्यान देना चाहते हैं। श्रीराम ने जारी किए गए एक बयान में कहा, मैं छह साल से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अपने घर से बाहर था और इसीलिए इस पद से हटते हुए मुझे काफी बुरा लग रहा है। मेरे हिसाब से यही सही समय है क्योंकि टीम को अब आने वाले समय में दो विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर ध्यान देना है और उसकी तैयारी के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता है। अलग प्रारूपों, विश्व कप और एशेज जैसे मैचों में टीम के साथ काम करते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा है।

भारत के पूर्व ऑलराउंडर श्रीराम को पहली बार 2016 में डैरन लेमैन के नीचे स्पिन कोच नियुक्त किया गया था। उनकी देखरेख में एडम जम्पा, एश्टन एगर और नाथन लायन ने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार दिखाया है। साथ ही टी20 क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदबाजी पर श्रीराम ने ऑस्ट्रेलिया और आरसीबी दोनों में रहते हुए काफी मदद की है। श्रीराम ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ काम कर रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने घर चेन्नई में ही रहना ठीक समझा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऐंड्र्यू मैकडोनाल्ड के मुख्य कोच होने की नियुक्ति के बाद से डेनियल वेटोरी को पूर्णकालिक गेंदबाजी कोच का स्थान मिला है। इसी साल जब पाकिस्तान दौरे पर श्रीराम टीम के साथ नहीं जा पाए थे तब वेटोरी ने ही उनकी जिम्मेदारी निभाई थी।

जम्पा ने पिछले वर्ष के टी20 विश्व कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने कहा, मुझे श्री के साथ काम करने में बड़ा मजा आया। मैं उन्हें काफी सम्मान की नजरों से देखता हूं और हाल ही में मेरे करियर में उनके कार्य नीति और ज्ञान का मुझे व्यक्तिगत फायदा मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT