अच्छा प्रदर्शन ना करने पर खुद को सजा देता हूं: स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
अच्छा प्रदर्शन ना करने पर खुद को सजा देता हूं: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) Social Media
खेल

अच्छा प्रदर्शन ना करने पर खुद को सजा देता हूं: स्टीव स्मिथ

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। विश्व क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ अपने बल्लेबाजी को लेकर बहुत ही समर्पित हैं। स्टीव स्मिथ इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। अभी कुछ दिन पूर्व पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट मुकाबले में स्टीव स्मिथ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियन टीम ने भले ही यह मैच 5 रन से जीत लिया हो, लेकिन स्टीव स्मिथ अपनी बल्लेबाजी से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। वह इस मैच में यासिर शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए और उन्होंने इसका गुस्सा अपने ऊपर ही निकाला।

स्टीव स्मिथ ने बताई राज की बात

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज जारी है और इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है, फिर भी स्टीव स्मिथ अपने व्यक्तिगत खेल से खुश नहीं थे। इसी वजह से स्टीव स्मिथ ने अपने आप को सुधारने के लिए खुद को सजा भी दी। अपने इस निजी खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने ब्रिस्बेन के स्टेडियम से होटल जाने के लिए करीब 3 किलोमीटर की दौड़ लगाई, सूत्रों की मानें तो वह पैदल चलकर 3 किलोमीटर गये।

इस बात पर स्टीव स्मिथ ने कहा कि "जब भी मैं रन नहीं बना पाता हूं तो हमेशा अपने आपको इस प्रकार की सजा देता हूं, अच्छी पारी खेलना या सेंचुरी बनाने पर मैं अपने आप को चॉकलेट रूपी तोहफा भी देता हूं, लेकिन अगर मैं रन ना बना पाऊं तो खुद को सजा भी देता हूं"।

उन्होंने बताया कि, अगर मैं मैच में रन नहीं बना पाता हूं तो कुछ ऐसा करना पसंद करता हूं जो मेरे शरीर के लिए सजा जैसा हो। इसमें मैं जिम जाना, दौड़ लगाना, पसंद करता हूं।

बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से एडिलेड में खेला जाना है दोनों टीमों के बीच यह मैच डे-नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT