पिछले आईपीएल से आत्मविश्वास ले सकते हैं सैमसन : स्टीव स्मिथ
पिछले आईपीएल से आत्मविश्वास ले सकते हैं सैमसन : स्टीव स्मिथ Social Media
खेल

पिछले आईपीएल से आत्मविश्वास ले सकते हैं सैमसन : स्टीव स्मिथ

News Agency

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सीजन अपनी टीम के प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल कर इस साल भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। स्मिथ ने आईपीएल के आधिकारिक टीवी ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "संजू सैमसन एक युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके अनुभव के हिसाब से वह युवा नहीं हैं। वह आगे आकर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।" स्मिथ ने कहा, "उन्होंने रॉयल्स का पिछले साल अच्छा नेतृत्व किया और टीम ने फाइनल में जगह बनायी। वह पिछले सीज़न के अभियान से आत्मविश्वास लेंगे और अगर वह ऐसा करते हैं, तो मुझे लगता है कि रॉयल्स इस सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।"

रॉयल्स ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज की थी और उसे अपने अगले मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना करना है। रॉयल्स की कप्तानी जहां युवा सैमसन के हाथों में है, वहीं पंजाब की कमान अनुभवी शिखर धवन संभाल रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का कहना है कि 'भारतीय क्रिकेट के गब्बर' धवन इस टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज के साथ-साथ एक कप्तान के रूप में भी अपनी सक्षमता साबित करने की कोशिश करेंगे।

इरफान ने कहा, "शिखर आईपीएल में एक वरिष्ठ खिलाड़ी और एक धाकड़ बल्लेबाज हैं। वह एक बहुत शक्तिशाली खिलाड़ी हैं, जिनके पास बहुत तेज दिमाग है। इस साल खुद को एक कप्तान के रूप में साबित करने के लिये उनकी अच्छी बल्लेबाजी जरूरी है। भारतीय टीम से बार-बार अंदर-बाहर होना उनके लिये निराशाजनक है और इसलिए वह यह जरूर साबित करना चाहेंगे कि वह अभी भी भारतीय क्रिकेट के असली गब्बर हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT