विश्व कप में चैंपियन बनने की चाहत में स्टोक्स ने पलटा था सन्यास
विश्व कप में चैंपियन बनने की चाहत में स्टोक्स ने पलटा था सन्यास Social Media
खेल

विश्व कप में चैंपियन बनने की चाहत में स्टोक्स ने पलटा था सन्यास का फैसला

News Agency

हाइलाइट्स :

  • एक दिवसीय क्रिकेट से सन्यास के फैसले को पलटने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स।

  • बेन स्टोक्स अपनी टीम को लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बनाने की ख्वाईश में उन्होने यह कदम उठाया था।

  • बेन स्टोक्स ने कहा की विश्व कप शब्द काफी प्रेरणादायक हैं।

लंदन। हाल ही में एक दिवसीय क्रिकेट से सन्यास के फैसले को पलटने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा कि अपनी टीम को लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बनाने की ख्वाईश में उन्होने यह कदम उठाया था। आईसीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टार ऑलराउंडर ने हाल ही में अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए एकदिवसीय मैच से सन्यास की घोषणा की थी मगर कुछ ही समय बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया। स्टोक्स को इंग्लैंड की विश्व कप क्रिकेट के लिये चुनी गयी टीम में रखा गया है।

बीबीसी से बात करते हुए, स्टोक्स ने कहा “ समय के साथ, उन्हें अपने फैसले पर विचार करने का अवसर मिला। जैसे-जैसे समय बीतता जाता है और अवसर करीब आते जाते हैं, आप उस समय से बिल्कुल अलग सोचते हैं। जाहिर तौर पर सोचने के लिए बहुत सी चीजें थीं। जब मुझे लगा कि मुझे एक दिवसीय क्रिकेट के बारे में फैसले पर पुर्नविचार करना है तो मैने किया।”

उन्होने कहा ““विश्व कप शब्द काफी प्रेरणादायक हैं। विश्व चैंपियन के रूप में इसमें जाना, 2019 में इसे जीतने में भूमिका निभाना, जो एक टीम और मेरे लिए एक अविश्वसनीय क्षण था। हर कोई जानता है, और यह कहना हमारे लिए अहंकारपूर्ण नहीं है कि हम एक बहुत अच्छी टीम हैं। हमारे पास चुनने के लिए बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और विश्व कप के बाद से हमारा रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। हमें अपने मौके पसंद हैं, लेकिन विश्व कप के बारे में सोच यह है कि किसी भी दिन दबाव को सबसे अच्छी तरह कौन संभाल सकता है।”

स्टोक्स अपने घुटने की चोट के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करने के लिए विशेषज्ञों के साथ काम कर रहे थे, उनका वर्तमान ध्यान विश्व कप खेलने पर था। वहीं, स्टोक्स अगले साल से एक वास्तविक ऑलराउंडर के रूप में वापसी करने के इच्छुक थे। स्टोक्स ने कहा, “ पुनर्वास को लेकर मैंने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ कुछ अच्छी बातचीत की है और विश्व कप के बाद आगे की योजना बनाई है। मुझे पता है कि क्या होने वाला है; मुझे नहीं लगता कि यह कहने का यह सही समय है कि मैं क्या कर रहा हूं। मैं अगली गर्मियों में एक वास्तविक ऑलराउंडर के रूप में खेलना चाहता हूं। इस सर्दी में इस विश्व कप को खेलना, फिर इस घुटने को ठीक करना लक्ष्य है।”

स्टोक्स ने इस प्रारूप में इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके नाम 38.98 की औसत से 2924 वनडे रन हैं, जिसमें 13 शतक शामिल हैं। उन्होंने 42.39 के औसत से 74 एकदिवसीय विकेट भी लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/61 है। पिछले क्रिकेट विश्व कप फाइनल में उनके नाबाद 84 रन ने इंग्लैंड की पहली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT