विराट और रोहित टी20 विश्वकप के लिए होंगे फायदेमंद : सुनील गावस्कर
विराट और रोहित टी20 विश्वकप के लिए होंगे फायदेमंद : सुनील गावस्कर Social Media
खेल

विराट और रोहित टी20 विश्वकप के लिए होंगे फायदेमंद : सुनील गावस्कर

News Agency

हाइलाइट्स :

  • टी20 विश्व कप।

  • वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप।

  • सुनील गावस्कर का मानना है कि टी20 विश्व कप के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा फायदेमंद होंगे।

मुबंई। पूर्व भारतीय कप्तान और टीवी कमेंटेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में रन मशीन विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनुभव और रन बटोरने की क्षमता भारत के लिये बेहद फायदेमंद हो सकती है। स्टार स्पोर्ट्स पर विशेष बातचीत में गावस्कर ने कहा “ कोई संदेह नहीं कि कोहली और रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाज के साथ तेज तर्राक फील्डर हैं। उनका अनुभव अमेरिका की अबूझ पिचों पर भारत के लिये फायदे का सौदा साबित होगा।”

भारतीय दिग्गज ने टी20 क्रिकेट के उद्भव और उसके बाद आईपीएल की सफलता में 2007 विश्व कप की जीत की भूमिका पर विचार करते हुये कहा “ मैं 2007 टी20 विश्व कप में मौजूद था, और यह सबसे अधिक रोमांचक समय में से एक था। मैंने एमएस धोनी और इरफान पठान को मैदान पर खेलते और भारत के लिए जीतते देखा है। जाहिर है, यहीं से भारत में टी20 का क्रेज बढ़ा। इससे पहले, कोई भी इस प्रारूप से बहुत अच्छी तरह वाकिफ नहीं था। उस जीत ने भारत में आईपीएल को भी आगे बढ़ने में मदद की।”

कोहली और रोहित को भारतीय टी20 विश्वकप टीम में शामिल करने के गावस्कर के तर्क का समर्थन करते हुये पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा “ व्यक्तिगत रूप से, मैं विराट को पिच पर देखना चाहूंगा क्योंकि जब हम दो साल पहले की बात करते हैं, तो निश्चित रूप से वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे। लेकिन पिछला आईपीएल और टी20 उनके लिए सबसे अद्भुत टूर्नामेंटों में से एक था। इसके अलावा, जब आप वेस्टइंडीज और अमेरिका जैसे देशों में खेल रहे होते हैं, तो वहां काफी अज्ञात पिचें होती हैं, और यहां आपको कोहली और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह आवश्यकता होगी।”

उन्होने कहा “ दोनों खिलाड़ियों का खेलना टीम प्रबंधन और उनकी फिटनेस पर भी निर्भर करता है, लेकिन मैं दोनों को मैदान पर देखना पसंद करूंगा, खासकर तब जब रोहित ने भी अपना फॉर्म बदल लिया है और वनडे क्रिकेट में खूब रन बना रहे हैं। कोहली का फॉर्म पिछले डेढ़ वर्षों में शानदार रहा है। उन्होंने 2023 विश्व कप में अविश्वसनीय रूप से खेला, तीन शतकों के साथ 750 रन बनाए। इसलिए उनकी सीमित ओवरों की बल्लेबाजी के बारे में कोई संदेह नहीं है। लेकिन जो बात मुझे अच्छी लगती है वह उनकी क्षेत्ररक्षण क्षमता है। विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी भी महान क्षेत्ररक्षक हैं और मैदान पर बहुत मदद करेंगे।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT