Sunil Gavaskar (सुनील गावस्कर)
Sunil Gavaskar (सुनील गावस्कर) Social Media
खेल

सुनील गावस्कर का बीसीसीआई को संदेश, शुरू करें महिला आईपीएल

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला क्रिकेट टीम T20 विश्व कप में हार चुकी है, उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है कि वह फाइनल तक पहुंची, लेकिन क्रिकेट प्रशंसक इस हार से निराश भी हैं, क्योंकि सभी का सपना था कि T20 विश्व कप भारत में आए, इसी बीच भारतीय पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि क्रिकेट में प्रतिभाओं को तलाशने के लिए महिलाओं के आईपीएल की शुरुआत करने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने साथ ही यह भी माना कि भारतीय महिला टीम बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची यह बड़ी बात है।

नई प्रतिभाओं के लिए शुरू हो महिलाओं का आईपीएल

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान बताया कि, सौरव गांगुली और बीसीसीआई को महिलाओं का आईपीएल शुरू करना चाहिए, ताकि देश से अलग-अलग प्रतिभा सामने आ सकें। भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद नई प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी, यदि 8 टीमों का आईपीएल ना हो तो भी आईपीएल संभव है।

महिला क्रिकेट का वर्चस्व बढ़ा

सुनील गावस्कर के अनुसार बीसीसीआई द्वारा महिला क्रिकेट का भी उसी तरह ध्यान रखा गया है जितना पुरुष क्रिकेट को मिलता है और यही वजह है कि महिला क्रिकेट का वर्चस्व बढ़ चुका है। महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया उन्होंने विश्वकप से एक महीना पहले त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेली।

बिग बैश लीग का उदाहरण

सुनील गावस्कर ने बिग बैश लीग का उदाहरण देते हुए बताया कि, जिस तरह भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने बिग बैश लीग में खेल कर अपने आप को परिपक्व बनाया। उसी का उन्हें फायदा मिला है। यह उसी तरह है जिस तरह पुरुषों को आईपीएल में खेलकर फायदा मिलता है।

क्या T20 विश्व कप हार का छलका दु:ख

सुनील गावस्कर की इस टिप्पणी से साफ झलकता है कि वह महिला T20 विश्व कप में महिला टीम के प्रदर्शन से तो खुश हैं लेकिन वह चाहते हैं कि महिलाओं का क्रिकेट में बोलबाला हो साथ ही नई प्रतिभाएं उभर कर आएं। ताकि आने वाले भविष्य में होने वाले बड़े टूर्नामेंटों में उन्हें इस तरह की हार का सामना ना करना पड़े।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT