Suresh Raina, IPL
Suresh Raina, IPL Social Media
खेल

सुरेश रैना पर भड़के आईपीएल टीम के मालिक, बोले उन्हें यह भारी पड़ेगा

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर भारत वापस लौट आएं हैं, जिसे लेकर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक एन श्रीनिवासन उनसे खासे नाराज हैं, उन्होंने साफ किया कि रैना के इस तरह चले जाने से सभी हैरान है, लेकिन धोनी ने इस स्थिति को काबू में किया है।

टीम मालिक एन श्रीनिवासन का मानना है कि सुरेश रहना वापस आना चाहेंगे, सीजन शुरू नहीं हुआ है और उन्हें एहसास होगा कि वह क्या खो रहे हैं। सुरेश रैना को इस बार 11 करोड़ रुपए की राशि सैलरी के रूप में मिल सकती थी, लेकिन अब वह इसे खो देंगे।

एन श्रीनिवासन ने धोनी से भी की बात

श्रीनिवासन ने कहा की मैंने धोनी से बात की और उन्होंने मुझे कहा कि अगर और खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए खिलाड़ियों से बात की और सभी से सुरक्षित रहने के लिए कहा है

रैना थे इंतजाम से खफा

जानकारी के लिए बता दें कि एन श्रीनिवासन समाचार पत्र आउटलुक को साक्षात्कार दे रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि रहना जब से दुबई आए हैं वह नई चीजों के लिए शिकायत करते आ रहे हैं।

रैना के एपिसोड से टीम उबर चुकी है, मैं समझता हूं कि अगर आप खुश नहीं हैं तो वापस लौट जाइए, मैं किसी पर दबाव नहीं डाल रहा। कभी-कभी कामयाबी आपके सिर पर चढ़ जाती है।
एन श्रीनिवासन

सीएसके एक परिवार की तरह

उन्होनें आगे कहा कि सीएसके एक परिवार की तरह है और सभी सीनियर क्रिकेटरों ने इसमें रहना सीखा है। अगर आप किसी बात पर अड़े हैं या किसी बात से नाखुश हैं, तो वापस जाइए। खबरों के मुताबिक रैना जब से दुबई गए थे, वह होटल के कमरे से खुश नहीं थे और वह कोरोना को लेकर कठोर प्रोटोकॉल चाहते थे, वह धोनी की तरह रूम चाहते थे, क्योंकि उनके रूम की बालकनी उचित नहीं थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT