यूएस ओपन फाइनल में आमने-सामने होंगी स्वियातेक, जब्योर
यूएस ओपन फाइनल में आमने-सामने होंगी स्वियातेक, जब्योर Social Media
खेल

यूएस ओपन फाइनल में आमने-सामने होंगी स्वियातेक, जब्योर

News Agency

न्यूयॉर्क। पोलैंड की इगा स्वियातेक और ट्यूनीशिया की ऑन्स जब्योर ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर यूएस ओपन 2022 के फाइनल में जगह बना ली है। विश्व की नंबर एक स्वियातेक ने आर्थर ऐश स्टेडियम में दो घंटे 11 मिनट चले मुकाबले में एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और छठी सीड सबालेंका को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया। स्वियातेक ने मैच के बाद कहा, मैंने पहले सेट और आखिरी दो सेटों के बीच बहुत बड़ा अंतर महसूस किया। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अपनी ऊर्जा का स्तर थोड़ा ऊपर उठा लिया है।

उन्होंने कहा, अरिना ने इसे निश्चित रूप से कठिन बनाया। मुझे लगा जैसे वह बहुत ठोस सर्व कर रही थीं। तीसरे सेट में वापस आना कठिन था, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मैं यह कर सकी। स्वियातेक ने इस सीजन से पहले कभी यूएस ओपन क्वॉर्टरफाइनल में भी कदम नहीं रखा था, लेकिन अब वह अपने करियर के तीसरे और इस साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंच गयी हैं। ग्रैंड स्लैम फाइनल में स्वियातेक का रिकॉर्ड 2-0 का है। वह पेरिस की लाल बजरी पर 2020 और 2022 में फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुकी हैं।

यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी महिला बनी जब्योर साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम फाइनल में स्वियातेक का सामना पांचवीं सीड ओन्स जब्योर से होगा, जो एकतरफा सेमीफाइनल में फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया को 6-1, 6-3 से हराकर आ रही हैं। पोलैंड की स्वियातेक इस सत्र में 50 मैच जीतकर 2022 में सबसे ज्यादा विजय हासिल करने वाली खिलाड़ी हैं, जबकि 44 मैच जीतने वाली जब्योर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। जब्योर ने हालांकि पिछले दो सालों में सर्वाधिक 92 मैच जीते हैं। स्वियातेक (फ्रेंच ओपन, यूएस ओपन) और जब्योर (विंबलडन, यूएस ओपन) सिर्फ दो ही ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस साल दो ग्रैंड स्लैम आयोजनों के फाइनल में जगह बनायी है।

स्वियातेक और जब्योर अब तक चार बार आमने-सामने आई हैं और दोनों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं। इस सीजन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेले गये एकलौते मुकाबले में स्वियातेक ने जब्योर को 6-2, 6-2 से हराया था। जब्योर फ्रांस की गार्सिया को पछाड़कर यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी महिला बन गईं है। इससे पहले वह जुलाई में विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी महिला भी बनी थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT