सिडनी मैकलॉघलिन ने 400 मीटर बाधा दौड़ में और एना मार्सीला ने तैराकी में जीता स्वर्ण
सिडनी मैकलॉघलिन ने 400 मीटर बाधा दौड़ में और एना मार्सीला ने तैराकी में जीता स्वर्ण Social Media
खेल

सिडनी मैकलॉघलिन ने 400 मीटर बाधा दौड़ में और एना मार्सीला ने तैराकी में जीता स्वर्ण

Author : News Agency

टोक्यो। अमेरिकी धाविका सिडनी मैकलॉघलिन ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में अपना पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 51.40 सेकेंड में दौड़ पूरी कर पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं उनकी हमवतन और रियो ओलंपिक 2016 की स्वर्ण पदक विजेता दलीला मुहम्मद ने 51.58 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता तथा नीदरलैंड की फेम्के बोल ने 52.03 सेकेंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक हासिल किया।

2019 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता 21 वर्षीय सिडनी ने इससे पहले जून में ओलंपिक ट्रायल में 51.90 सेकेंड में 400 मीटर बाधा दौड़ पूरी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। ओलंपिक फाइनल में आज उन्होंने 51.40 सेकेंड का एक नया विश्व रिकॉर्ड बना कर बड़ी उपलब्धि हासिल की।

ब्राजील की तैराक एना मार्सीला ने महिला मैराथन तैराकी में जीता स्वर्ण :

ब्राजील की तैराक एना मार्सीला कुन्हा ने यहां बुधवार को टोक्यो ओलंपिक खेलों में महिलाओं की 10 किमी मैराथन तैराकी में स्वर्ण पदक जीता। मार्सीला ने एक घंटा 59 मिनट और 30.8 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण अपनी झोली में डाला, जबकि नीदरलैंड की अहरोन वान रौवेंडाल ने रजत पदक जीता, जिन्होंने एक घंटा 59 मिनट 31.7 सेकेंड के समय के साथ दूरी तय की। कांस्य पदक ऑस्ट्रेलिया की करीना ली के नाम गया, जिनका समय एक घंटा 59 मिनट 32.5 सेकेंड रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT