टी नटराजन कोरोना संक्रमित, निर्धारित कार्यक्रम से ही आगे बढ़ेगा दिल्ली-हैदराबाद का मैच
टी नटराजन कोरोना संक्रमित, निर्धारित कार्यक्रम से ही आगे बढ़ेगा दिल्ली-हैदराबाद का मैच Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

टी नटराजन कोरोना संक्रमित, निर्धारित कार्यक्रम से ही आगे बढ़ेगा दिल्ली-हैदराबाद का मैच

Author : News Agency

दुबई। आईपीएल 2021 सत्र में फिर से कोरोना संकट आ सकता है। दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन के आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले आज सुबह पांच बजे किए गए नियमित कोरोना (आरटीपीसीआर) टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एक विज्ञप्ति के मुताबिक तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि उन्हें कोरोना का कोई लक्ष्य नहीं है। इस बीच फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम ने खिलाड़ी विजय शंकर सहित टीम प्रबंधक विजय कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जे, डॉक्टर अंजना वन्नन, लॉजिस्टिक्स मैनेजर तुषार खेडकर और नेट गेंदबाज पेरियासामी गणेशन को नटराजन के करीबी संपर्क के रूप में चयनित किया। फिलहाल सभी को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रखा गया है।

अच्छी बात यह है कि टीम के अन्य सदस्य आरटीपीसीआर टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज रात के मुकाबले में भाग ले सकते हैं, इसलिए मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की घातक दूसरी लहर के चलते भारत में खेले गए आईपीएल के पहले चरण के दौरान एकाएक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के कारण टूर्नामेंट को मई माह की शुरुआत में अचानक रोकना पड़ा था। इसके बाद बीसीसीआई टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थानांतरित करने में कामयाब रहा। यहां दूसरे चरण के तीन मैच हो गए हैं। पूरी तरह से अलग और सख्त माहौल के बावजूद कोरोना वायरस यहां बायो-बबल (जैव-सुरक्षित वातावरण) में सेंध लगाने में कामयाब रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT