T20 World Cup IND vs BAN
T20 World Cup IND vs BAN Social Media
खेल

T20 World Cup : वर्षा बाधित मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया

News Agency

एडिलेड। भारत ने विराट कोहली (64 नाबाद) और केएल राहुल (50) के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के धैर्यवान प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को टी20 विश्व कप 2022 के वर्षा बाधित सुपर-12 मैच में बांग्लादेश को पांच रन से मात दे दी।

भारत ने ग्रुप-2 में बांग्लादेश के सामने 20 ओवर में 185 रन का लक्ष्य रखा, जिसे बारिश के कारण घटाकर 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया। बांग्लादेश इसके जवाब में 145 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास (60) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सात ओवर में 66 रन तक पहुंचा दिया था, लेकिन बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया। बारिश के बाद खेल शुरू होते ही लिटन रन आउट हो गये और बांग्लादेश के विकेटों की झड़ी लग गई। इसके बावजूद नूरुल हसन (19) और तस्कीन अहमद (12) ने सातवें विकेट के लिये 19 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर में भारत के लिये 20 रन बचाने थे। नूरुल ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका भी जड़ा लेकिन अर्शदीप ने संयम के साथ गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 145 रन पर रोक दिया गया।

क्या कहती है पॉइंट्स टेबल :

भारत ने चार मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप-2 में पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि बांग्लादेश तीसरे स्थान पर बरकरार है।

पॉइंट्स टेबल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT