T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की बांग्लादेश पर जीत, टूटे यह रिकॉर्ड्स
T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की बांग्लादेश पर जीत, टूटे यह रिकॉर्ड्स Social Media
खेल

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की बांग्लादेश पर जीत, टूटे यह रिकॉर्ड्स

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला T20 विश्व कप के ग्रुप (ए) के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह हरा दिया है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 86 रनों के बड़े अंतर से जीता। इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाली एलिसा हीली (Alyssa Healy) और बेथ मूनी (Beth Mooney) ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 151 रन जोड़े। यह साझेदारी T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 190 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट खोकर केवल 103 रन ही बना सकी और उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

यह तीसरी बड़ी साझेदारी

एलिसा हीली (Alyssa Healy) और बेथ मूनी (Beth Mooney) के बीच हुई 151 रनों की साझेदारी किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड 169 रनों का है, जो कि इसी वर्ल्ड कप के दौरान तीसरे विकेट के लिए कैनबरा में इंग्लैंड की नताली स्कीवर और हीदर नाइट ने थाईलैंड के खिलाफ बनाई थी।

इस मैच में सलामी बल्लेबाज हीली ने बड़े रिकॉर्ड बनाए

ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने इस मैच के दौरान बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने इस मैच में 83 रन की पारी खेली जोकि बतौर विकेटकीपर विश्व कप की सबसे बड़ी पारी थी। वह महिला T20 विश्व कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उनके नाम अब 558 रन हो गए हैं। उन्होंने साथ ही महिला T20 विश्व कप में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा 22 शिकार करने का रिकॉर्ड भी बनाया है। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के भी लगाए। उनके साथ बल्लेबाज बेथ मूनी (Beth Mooney) ने भी ताबड़तोड़ पारी खेलकर 58 गेंदों में 81 रन बनाए।

आपको बता दें कि 190 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है बांग्लादेशी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे लड़खड़ाता नजर आया। केवल मध्यक्रम की बल्लेबाज फरजाना हक ने 36 रन बनाए, बाकी सभी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गईं, टीम कुल मिलाकर 20 ओवर में 103 रन ही बना सकी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT